BBC LIVE
BBC LIVEtop newsधर्म

Aaj Ka Panchang : आज 13 मार्च को होलिका दहन का मुहूर्त, राहुकाल और पंचांग की जानकारी!

Aaj Ka Panchang 13 3March 2025: पंचांग देख कर कार्य करने की परंपरा हिंदू धर्म में सनातन काल से चली आ रही है. आज 13 मार्च 2025 को फाल्गुन पूर्णिमा तिथि और होलिका दहन है. गुरुवार का दिन होने से होलिका दहन का महत्व बढ़ गया है. धार्मिक मान्यता है कि होलिका दहन के दर्शन से शनि-राहु-केतु के दोषों से शांति मिलती है होली की भस्म का टीका लगाने से नजर दोष, प्रेतबाधा दूर रहती है.

कारोबार या जॉब में तरक्की न हो रही हो तो 21 गोमती चक्र लेकर होली दहन की रात्रि में शिवलिंग पर चढा दें. कहते है व्यापार और नौकरी में तरक्की मिलने के योग बनते हैं. होलिका दहन के दिन पान के पत्ते का उपाय भी धनदायक माना गया है.

इसके लिए पान के सात पत्‍ते लें. होलिका दहन के वक्‍त सात बार सिर के ऊपर घूमाकर उसकी परिक्रमा करें. हर बार की परिक्रमा पूरी करने पर एक पान का पत्‍ता होलिका में अर्पित करें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी के प्रसन्न होने की मान्यता है.

आइए जानते हैं आज का शुभ-अशुभ मुहूर्त (Shubh muhurat 13 March 2025), राहुकाल (Aaj Ka Rahu kaal), शुभ योग, ग्रह परिवर्तन, व्रत-त्योहार, तिथि आज का पंचांग (Panchang in Hindi)

आज का पंचांग, 13 मार्च 2025 (Panchang 13 March 2025)

तिथि पूर्णिमा (13 मार्च 2025, सुबह 10.35 – 14 मार्च 2025, दोपहर 12.23 )
पक्ष शुक्ल
वार बुधवार
नक्षत्र पूर्वाफाल्गुनी
योग धृति
राहुकाल दोपहर 1.58 – दोपहर 3.28
सूर्योदय सुबह 6.57 – शाम 6.14
चंद्रोदय
शाम 5.43 – शाम 6.28, 14 मार्च
दिशा शूल
दक्षिण
चंद्र राशि
सिंह
सूर्य राशि कुंभ

शुभ मुहूर्त, 13 मार्च 2025 (Shubh Muhurat 13 March 2025)

ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5.13 – सुबह 06.01
अभिजित मुहूर्त दोपहर 12.05 – दोपहर 12.53
गोधूलि मुहूर्त शाम 6.24 – शाम 6.49
विजय मुहूर्त दोपहर 2.28 – दोपहर 3.16
अमृत काल मुहूर्त
रात 11.19 – प्रात: 1.04, 14 मार्च
निशिता काल मुहूर्त रात 12.09 – प्रात: 12.59, 14 मार्च

13 मार्च 2025 अशुभ मुहूर्त (Aaj Ka ashubh Muhurat)

  • यमगण्ड – सुबह 6.38 – सुबह 8.00
  • आडल योग – सुबह 6.31 – सुबह 6.19, 14 मार्च
  • गुलिक काल – सुबह 9.30 – सुबह 10.59
  • भद्रा काल – सुबह 10.35 – रात 11.26

Related posts

हैरान कर देंगे ये 5 कारण : मोटापे से नहीं इन चीजों से भी फूला-फूला रहता है पेट

bbc_live

पेनकिलर, एंटीबायोटिक्स, बुखार समेत सस्ती होने जा रही हैं ये 70 दवाएं…सरकार ने आम जनता को दी बड़ी राहत

bbc_live

रिलायंस फाउंडेशन और यूएन इंडिया के सम्मेलन में तटीय आपदाओं पर विशेषज्ञों ने किया मंथन

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!