6.3 C
New York
February 1, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

Kumbh Mela: 72 घंटे से जाम में फंसे यात्री, 8 घंटे से एक इंच भी नहीं हिली गाड़ियां, प्रयागराज हाईवे पर भीषण जाम

प्रयागराज। प्रयागराज में चल रहे कुंभ मेले के कारण सड़कों पर जबरदस्त जाम की स्थिति बनी हुई है। बिहार के कैमूर जिले में स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग (NH)-19 पर भी वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं, जिससे यात्री और वाहन चालक भारी परेशानी झेल रहे हैं। खासकर कुदरा के पास दोनों लेन पूरी तरह से जाम हो गई हैं, जिससे हालात और बिगड़ गए हैं। इस भारी जाम के चलते एम्बुलेंस और आपातकालीन सेवाओं का संचालन भी मुश्किल हो गया है।

72 घंटे से फंसे लोग, प्रशासन के प्रयास जारी
स्थानीय पुलिस प्रशासन जाम को नियंत्रित करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है और वाहनों को रेगुलेट करने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन, दोनों ओर से गाड़ियों के दबाव के कारण स्थिति बद से बदतर होती जा रही है। कई यात्री 72 घंटे से भी ज्यादा समय से जाम में फंसे हैं, जबकि कुछ लोगों की गाड़ियां 8 घंटे से एक इंच भी नहीं हिली हैं।

कुंभ मेले में जा रहे यात्रियों की परेशानी
मुर्शिदाबाद से प्रयागराज कुंभ मेले की यात्रा कर रहे बस चालक छोटू कुमार ने बताया कि 12 घंटे में महज 50 किलोमीटर का सफर तय कर पाए हैं। दोनों लेन पूरी तरह से ठप हो चुकी हैं, जिससे लोगों को आगे बढ़ना मुश्किल हो रहा है।

यात्री बोले- 3 दिन से गाड़ी नहीं हिली
आसनसोल से चंदौली जा रही अनीता शुक्ला ने कहा कि वह तीन दिन से जाम में फंसी हुई हैं। उनकी गाड़ी पिछले 8 घंटे से एक इंच भी नहीं हिली है, जिससे उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ट्रक चालक भी बेहाल
कोलकाता से दिल्ली जा रहे एक ट्रक चालक ने बताया कि अगर जाम न होता तो वह अब तक दिल्ली पहुंच चुके होते। लेकिन तीन दिनों से हाईवे पर फंसे रहने के कारण उनका काम पूरी तरह से ठप हो गया है।

पुलिस प्रशासन कर रहा समाधान के प्रयास
कुदरा थाना के पुलिस अधिकारी ललन कुमार ने कहा कि कुंभ मेले के कारण ट्रैफिक दबाव बढ़ गया है और पुलिस एक लेन को खाली कराने में जुटी हुई है। जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई है ताकि जल्द से जल्द जाम को खत्म किया जा सके।

Related posts

मुकेश अंबानी को अडानी ने छोड़ा पीछे, एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने

bbc_live

CG BREAKING: सुकमा में नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में DRG जवान घायल

bbc_live

Big News : आज पूरे भारत में रात 8:30 से 9:30 तक 1 घंटे के लिए लाइट बंद, ये है कारण…

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!