-1.6 C
New York
February 5, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsछत्तीसगढ़राज्य

खैरागढ़ के जंगल में दिखा बाघ, वन विभाग ने बढ़ाई सतर्कता, ग्रामीणों को दी गई सख्त हिदायत

खैरागढ़। खैरागढ़ वन मंडल में बाघ की मौजूदगी ने वन विभाग में हड़कंप मचा दिया है। वन विभाग ने बाघ की मौजुदगी से इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है. बाघ और इंसानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लोगों को अनावश्यक जंगल में घूमने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है.

दरअसल, खैरागढ़-डोंगरगढ़ के जंगलों में बीते कई दिनों से बाघ की आहट थी. इलाके में कई जगह बाघ के पद चिन्ह देखे गए थे, लेकिन प्रत्यक्ष रूप से बाघ किसी को दिखाई नहीं दिया था. लेकिन 3 फरवरी को जंगल में बाघ को देखे जाने की मजदूरों द्वारा पुष्टि किए जाने पर वन विभाग ने पूरे इलाके को हाई अलर्ट पर रखा गया है. बाघ अभी जंगल के अंदर है, और उसकी हर गतिविधि पर ड्रोन कैमरों और गश्त टीमों के जरिए लगातार नजर रखी जा रही है.

वन विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे बिना किसी जरूरी कारण के जंगल में न जाएं. अगर कोई व्यक्ति अनावश्यक रूप से जंगल में घूमते पाया गया, तो उसे तुरंत हिरासत में लिया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी. यह कदम बाघ और इंसान दोनों की सुरक्षा के लिए उठाया गया है, ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके.

बता दें कि खैरागढ़ और डोंगरगढ़ के जंगल का जैव विविधता से भरपूर हैं. 1990 तक यहाँ कई बाघों का निवास था. इस क्षेत्र में समुदाय आधारित संरक्षण के माध्यम से वन्यजीवों के लिए एक सुरक्षित आवास फिर से तैयार किया जा सकता है. यदि स्थानीय समुदाय को संरक्षण प्रयासों में शामिल किया जाए, तो खैरागढ़ को एक आदर्श वन्यजीव आवास क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा सकता है, और साथ ही यहां इको-टूरिज़्म को बढ़ावा दिया जा सकता है.

ग्रामीणों को दी गई हिदायत
खैरागढ़ डीएफओ आलोक तिवारी ने ग्रामीणों के लिए जरूरी हिदायत जारी करते हुए कहा कि रात के समय बाहर न निकलें. अकेले या सुनसान इलाकों में न जाएं. अगर बाघ दिखे या उसकी मौजूदगी के संकेत मिलें, तो तुरंत वन विभाग को सूचना दें. इसके साथ अफवाह फैलाने से बचें और केवल आधिकारिक जानकारी पर भरोसा करें.

Related posts

Bigg Boss 18 : घर के अंदर की दिखी झलक, जाने क्या होंगे शो के क्या नियम… हुआ खुलासा

bbc_live

अडानी से भिड़ने वाले हिंडेनबर्ग का शट-डाउन, नाथन एंडरसन ने फर्म बंद करने का किया ऐलान

bbc_live

CM साय की पहल पर रीबा बिन्नी ने जीता मेडल, माता पिता ने जताया आभार

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!