Aaj Ka Mausam 14 February 2025: फरवरी का महीना इस बार कुछ अलग ही नजर आ रहा है, क्योंकि अब तक यह सामान्य सर्दी की बजाय मार्च जैसी गर्मी का एहसास करा रहा है. पूरे देश में मौसम में तेज बदलाव देखा जा रहा है. उत्तर भारत में पछुआ हवाओं के कारण वातावरण शुष्क हो चुका है, जबकि अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आने वाली समुद्री हवाओं के चलते गुजरात और राजस्थान में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी गई है. वहीं, पहाड़ी राज्यों जैसे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में लगातार बर्फबारी और बारिश के कारण दिन में भी कोल्ड डे जैसी स्थिति बनी हुई है.
मौसम विभाग के अनुसार, 14 फरवरी को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है, जिससे कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, पूर्वोत्तर राज्यों अरुणाचल प्रदेश, असम और सिक्किम में आंधी-तूफान और बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है. कुछ क्षेत्रों में हवाएं 200 किलोमीटर प्रति घंटे तक चल सकती हैं. उत्तर भारत में अधिकतम तापमान पहले ही 28 से 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, जिससे गर्मी का अहसास होने लगा है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, इस साल भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है.
हरियाणा और पंजाब का मौसम
हरियाणा और पंजाब में भी तापमान में बढ़ोतरी हो रही है, और फिलहाल सुबह के समय हल्की ठंडक महसूस हो रही है, लेकिन दिन में तेज धूप से गर्मी का एहसास होगा. हालांकि, 14 फरवरी तक बादल छाए रहने की संभावना है, लेकिन मौसम में बड़े बदलाव की कोई उम्मीद नहीं जताई गई है.
दिल्ली का मौसम
दिल्ली में भी मौसम धीरे-धीरे गर्म हो रहा है. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था, जो औसत तापमान से 1.8 डिग्री ज्यादा था. मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान 26 डिग्री तक पहुंच सकता है. उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में भी तापमान में तेजी से वृद्धि हो रही है. जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के कारण कश्मीर घाटी का तापमान माइनस 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भी शीतलहर का असर बना हुआ है.
फसल पर असर
इस तेजी से बदलते मौसम के साथ ही किसानों की रबी की फसल पर भी असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है. मौसम विभाग ने कई राज्यों में मौसम परिवर्तन के कारण अगले कुछ दिनों में अधिक बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है.