नृत्यधारा डांस अकादमी की निर्देशिका आंचल पांडे जो कि अंतरराष्ट्रीय कथक एवं ओडिसी नृत्यांगना है जिन्होनें अपने कला की प्रस्तुति ना ही केवल छत्तीसगढ़ में बल्कि इन्होंने अपनी प्रस्तुति देश विदेश में दी है जैसे मलेशिया, सिंगापुर, जापान, कोरिया, अफ्रीका, अरब, दुबई या कई जगह पर दी है। 22 March 2025 को इनकी कथक की प्रस्तुति डोला उत्सव में होने वाला है… महोत्सव में ये समुह कथक, एवं अर्ध शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति देंगे जिसमें गणेश वंदना के साथ शुद्ध कथक, राम भजन की प्रस्तुति देंगे | आंचल पांडे के साथ पूर्वी चंद्रा, श्रुति देवांगन, रुचि देवांगन, अनन्या साओ ,अपने कला की प्रस्तुति देंगे..