बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़ – राज्य सरकार की नई आबकारी नीति 1 अप्रैल से पूरे प्रदेश में लागू होने जा रही है। इस नीति के तहत छत्तीसगढ़ में 67 नई शराब दुकानें खोली जाएंगी, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि अकेले बलौदाबाजार जिले में 21 शराब दुकानों को खोलने का प्रस्ताव है। इस फैसले पर विपक्षी दल कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है और भाजपा सरकार को घेरते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है।