शामीम हाशमी की रिपोर्ट
रजिस्ट्रार/निरीक्षक उ. प्र. मदरसा शिक्षा परिषद,लखनऊ श्री आर. पी. सिंह प्रदेश सरकार के सेवा सुरक्षा व सुशासन की नीति के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जिला मुख्यालय पर विभागीय उपलब्धियों को दर्शित किये जाने हेतु दिनांक 25-03-2025 दिन मंगलवार को जनपद महराजगंज में उनका आगमन हुआ l विभागीय उपलब्धियों को दर्शित किये जाने के उपरान्त तत्पश्चात अपनी टीम के साथ समय दोपहर 2:3 0 बजे मदरसा जामिया रज़वीया नूरुल उलूम सिविल लाइन, महराजगंज पर निरीक्षण हेतु उपस्थित हुए l मदरसा के समस्त शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने बड़े ही गर्मजोशी के साथ उन्हें माला पहनाकर एवं बुकें इत्यादि देकर उनका स्वागत किया l इस मौके पर उनके साथ श्री नीरज कुमार अग्रवाल, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, महराजगंज भी उपस्थित रहे l
अपने निरीक्षण के दौरान मदरसा जामिया का भवन व साफ – सफाई एवं ग्राउंड व ग्राउंड में लगे पेड़ – पौधों को देखकर रजिस्ट्रार साहब काफी प्रसन्न हुए और कुछ जरुरी हिदायत भी दी l शिक्षकों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि यदि आप लोगों को कोई समस्या या परेशानी हो तो बतायें, जिसपर मौके पर मौजूद सभी शिक्षक / कर्मचारियों ने कहा कि हम लोगों को कोई परेशानी नही है l मदरसों का समस्त कार्य समय से विभागीय अधिकारीगण द्वारा कर दिया जाता है l उन्होंने मदरसा में M. D. M. व रसोइया व ड्रेस तथा परिषदीय पुस्तकों के वितरण आदि के सम्बन्ध में भी पूछताछ किया, जिस पर मदरसा लिपिक असलम खां द्वारा रजिस्ट्रार महोदय को बताया गया कि शासन के निर्देश के क्रम में MDM मेन्यू के अनुसार बच्चों को भोजन इत्यादि उपलब्ध कराया जाता है तथा बच्चों के ड्रेस का पैसा DBT के माध्यम से उनके अभिभावकों के बैंक खातों में तथा समय – समय पर रसोइयों के मानदेय का पैसा सीधे उनके बैंक खातों में बेसिक विभाग द्वारा भेजा जाता है, जिसपर रजिस्ट्रार महोदय काफी संतुष्ट हुए l
इस मौके पर मदरसा के कार्यवाहक प्रधानाचार्य मोहम्मद शहाबुद्दीन के अतिरिक्त जामिया के वरिष्ठ शिक्षक सैफुददोजा, मो. फारूक, सदरे आलम, शराफत अली,अमज़द अली,हामिद रज़ा, अहमद सईद, नूर आलम, अनीस, इरशाद अहमद, असलम खां (लिपिक ),एवं हाफिज सिराजुददीन व
शकील अहमद ( मदरसा पनियरा )व नज़मत अली ( मदरसा अताउर्रसूल सिसवा ) तथा मोहम्मद फैज खां ( मदरसा मिठौरा )आदि उपस्थित रहे l
हमारे संवाददाता से बात करते हुए मदरसे के सीनियर अध्यापक हाजी सैफुद्दोजा ने यह सारी जानकारी दी है