छत्तीसगढ़राज्य

महादेव सट्टा ऐप मामले में पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ FIR दर्ज, CBI के एक्शन पर राजनीति गरमायी..

रायपुर। महादेव ऑनलाइन सट्टा एप से जुड़े घोटाले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत 21 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल सहित कई प्रमुख नाम शामिल हैं। CBI की कार्रवाई के बाद छत्तीसगढ़ में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) अध्यक्ष दीपक बैज ने इस कार्रवाई पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार इस प्रकार की जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष को डराने का प्रयास कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में असली अपराधियों को बचाने की कोशिश हो रही है। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि जब महादेव सट्टा एप अवैध है तो सरकार इसे बंद क्यों नहीं कर रही?

भूपेश बघेल का नाम छठे स्थान पर 

CBI की FIR में भूपेश बघेल का नाम छठे नंबर पर दर्ज किया गया है, जबकि इस घोटाले के मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर को आठवें नंबर पर रखा गया है। इसे लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है और कहा कि यह पूरा मामला राजनीतिक प्रतिशोध का परिणाम है।

छत्तीसगढ़ सरकार ने इस कार्रवाई को सही ठहराते हुए कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा, “कितना भी ताकतवर व्यक्ति हो, कानून से बड़ा कोई नहीं होता। पावर का दुरुपयोग कर ऐसा कोई भी कार्य करेगा तो कार्रवाई निश्चित है।” उन्होंने कांग्रेस से जांच में सहयोग करने की भी अपील की।

डिप्टी सीएम अरुण साव ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “भ्रष्टाचार का यह बड़ा मामला है। इसमें कोई बड़ा या छोटा पद नहीं होता। जो भी इसमें शामिल हैं, उन सभी पर कार्रवाई होगी। छत्तीसगढ़ में पहले करप्शन का जाल फैला हुआ था, लेकिन अब मोदी सरकार इसे खत्म करने के लिए हर जरूरी कदम उठा रही है।”

महादेव ऑनलाइन सट्टा एप एक अवैध सट्टेबाजी नेटवर्क है, जो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से सट्टा संचालित करता था। इस मामले में पहले भी कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और अब CBI ने इसमें और गहराई से जांच शुरू कर दी है।

इस पूरे घटनाक्रम के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में उथल-पुथल मच गई है। आने वाले दिनों में यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि इस मामले में और कौन-कौन से बड़े नाम सामने आते हैं और CBI की जांच किस दिशा में आगे बढ़ती है।

Related posts

कवर्धा में बड़ा हादसा: यात्रियों से भरी बस पलटी..30 लोग घायल, 6 की हालत गंभीर..

bbc_live

भूपेश ने रायगढ़ में मांगा विष्णुदेव साय के संसदीय काम का हिसाब, तो भाजपा ने कहा ये लीजिए और अपनी सूची दीजिए

bbc_live

मुख्यमंत्री से पर्वतारोही निशु सिंह ने की सौजन्य मुलाकात,माउंट एवरेस्ट के 26200 फिट पर फहरा चुकी है तिरंगा

bbc_live

13 डिप्टी कलेक्टर, अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टरों का ट्रांसफर

bbc_live

छत्तीसगढ़ को अगले महीने मिलेगा नया DGP.. जुलाई के आखिर में रिटायर हो रहे हैं अशोक जुनेजा, इन दो नामों पर चर्चा तेज..

bbc_live

मुझे शराब ऑफर किया गया, देर रात कमरे का दरवाजा खटखटाते थे- राधिका खेड़ा का सनसनीखेज आरोप

bbc_live

अरुण साव ने विधानसभा में स्वीकारा केंद्र ने प्रधानमंत्री आवास के लिये 1 रू. भी नहीं दिया : दीपक बैज

bbc_live

रामधूनी में राम के नाम के गुणगान से गांव भक्तिमय हो जाता है रामू रोहरा

bbc_live

₹135 करोड़ सालाना सैलरी : देश के सबसे महंगे CEO का हुआ खुलासा, जानें कौन हैं ये बॉस

bbc_live

छत्तीसगढ़ में अगले कुछ दिन जमकर बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने 21 जुलाई तक के लिए जारी किया अलर्ट

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!