छत्तीसगढ़राज्य

महादेव सट्टा ऐप मामले में पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ FIR दर्ज, CBI के एक्शन पर राजनीति गरमायी..

रायपुर। महादेव ऑनलाइन सट्टा एप से जुड़े घोटाले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत 21 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल सहित कई प्रमुख नाम शामिल हैं। CBI की कार्रवाई के बाद छत्तीसगढ़ में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) अध्यक्ष दीपक बैज ने इस कार्रवाई पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार इस प्रकार की जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष को डराने का प्रयास कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में असली अपराधियों को बचाने की कोशिश हो रही है। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि जब महादेव सट्टा एप अवैध है तो सरकार इसे बंद क्यों नहीं कर रही?

भूपेश बघेल का नाम छठे स्थान पर 

CBI की FIR में भूपेश बघेल का नाम छठे नंबर पर दर्ज किया गया है, जबकि इस घोटाले के मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर को आठवें नंबर पर रखा गया है। इसे लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है और कहा कि यह पूरा मामला राजनीतिक प्रतिशोध का परिणाम है।

छत्तीसगढ़ सरकार ने इस कार्रवाई को सही ठहराते हुए कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा, “कितना भी ताकतवर व्यक्ति हो, कानून से बड़ा कोई नहीं होता। पावर का दुरुपयोग कर ऐसा कोई भी कार्य करेगा तो कार्रवाई निश्चित है।” उन्होंने कांग्रेस से जांच में सहयोग करने की भी अपील की।

डिप्टी सीएम अरुण साव ने भी इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “भ्रष्टाचार का यह बड़ा मामला है। इसमें कोई बड़ा या छोटा पद नहीं होता। जो भी इसमें शामिल हैं, उन सभी पर कार्रवाई होगी। छत्तीसगढ़ में पहले करप्शन का जाल फैला हुआ था, लेकिन अब मोदी सरकार इसे खत्म करने के लिए हर जरूरी कदम उठा रही है।”

महादेव ऑनलाइन सट्टा एप एक अवैध सट्टेबाजी नेटवर्क है, जो ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से सट्टा संचालित करता था। इस मामले में पहले भी कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं और अब CBI ने इसमें और गहराई से जांच शुरू कर दी है।

इस पूरे घटनाक्रम के बाद छत्तीसगढ़ की राजनीति में उथल-पुथल मच गई है। आने वाले दिनों में यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि इस मामले में और कौन-कौन से बड़े नाम सामने आते हैं और CBI की जांच किस दिशा में आगे बढ़ती है।

Related posts

BREAKING : EOW की कार्यवाही: वन विभाग के कर्मचारी के घर से मिले 26 लाख 63 हजार 700 सौ कैश, कई अहम दस्तावेज भी बरामद

bbc_live

भागवत ऐसा ग्रन्थ है जिसका स्मरण मात्र से ही कल्याण हो जाता है। जो वेदों का सार है वह श्रीमद्भगवत है

bbc_live

गौ वंश के खिलाफ अपराधों को देखते हुए कड़े कानून की मांग, बिलासपुर से पैदल यात्रा कर रायपुर पहुंचे गौ सेवक

bbc_live

बिलासपुर : सिम्स में धर्मांतरण के पर्चे बांटने से खुफिया विभाग अलर्ट, लेकिन ये महिला बनी पहेली

bbc_live

CGST, कस्टम्स और सेंट्रल एक्साइज विभाग में बड़ा फेरबदल, रायपुर सहित कई शहरों में बदले अधिकारी, आदेश जारी …

bbc_live

छत्तीसगढ़ कैबिनेट के बड़े फैसले: शिक्षा, रोजगार और कलाकारों को राहत

bbc_live

सौतन बनी शैतान, पति की पहली पत्नी को चाकू से 50 बार गोदा

bbc_live

CG VIDHANSABHA : सदन में जोर शोर से गूंजा अघोषित बिजली कटौती का मामला, विपक्ष ने की चर्चा कराने की मांग, विस अध्यक्ष ने कर दिया अस्वीकार

bbc_live

बलौदाबाजार आगजनी मामले की जांच के लिए 22 सदस्यीय टीम गठित, इन अफसरों को मिला जिम्मा, देखें लिस्ट…

bbc_live

CG News: प्रदेश में हो रहे धान खरीदी को लेकर बड़ा अपडेट; अब तक इतने लाख मीट्रिक टन धान की हो चुकी है खरीदी

bbc_live