रायपुर। महादेव ऑनलाइन सट्टा एप से जुड़े घोटाले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत 21 लोगों पर एफआईआर दर्ज की है। इस मामले में मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल सहित कई प्रमुख नाम शामिल हैं। CBI की कार्रवाई के बाद छत्तीसगढ़ में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) अध्यक्ष दीपक बैज ने इस कार्रवाई पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार इस प्रकार की जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर विपक्ष को डराने का प्रयास कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि इस मामले में असली अपराधियों को बचाने की कोशिश हो रही है। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि जब महादेव सट्टा एप अवैध है तो सरकार इसे बंद क्यों नहीं कर रही?
भूपेश बघेल का नाम छठे स्थान पर
CBI की FIR में भूपेश बघेल का नाम छठे नंबर पर दर्ज किया गया है, जबकि इस घोटाले के मुख्य आरोपी सौरभ चंद्राकर को आठवें नंबर पर रखा गया है। इसे लेकर कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है और कहा कि यह पूरा मामला राजनीतिक प्रतिशोध का परिणाम है।