रायपुर। छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने निगम-मंडल नियुक्तियों की बहुप्रतीक्षित सूची जारी कर दी है। इस सूची में भूपेंद्र सवन्नी को छोड़कर सभी नए चेहरों को जगह दी गई है। पार्टी ने पिछले चुनाव में टिकट के दावेदार रहे नेताओं को पद देकर उनकी नाराजगी दूर करने की कोशिश की है, लेकिन भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता गौरीशंकर श्रीवास इससे संतुष्ट नहीं हुए।
गौरीशंकर श्रीवास ने पद स्वीकारने से किया इनकार
गौरीशंकर श्रीवास को छत्तीसगढ़ राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड का उपाध्यक्ष बनाया गया था, जबकि अध्यक्ष पद मोना सेन को दिया गया। मगर गौरीशंकर श्रीवास ने इस नियुक्ति को ठुकरा दिया और अपनी नाराजगी जाहिर की।
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “पार्टी ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है कि जिसे उठाने में मेरे कंधे असमर्थ हैं! इसलिए पद स्वीकार नहीं! संगठन के कार्यकर्ता के रूप में मैं ठीक हूँ। धन्यवाद!”
सरकार ने इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी है कि
जिसे उठाने में मेरे कंधे असमर्थ है इसलिए पद स्वीकार नहीं!
संगठन के सामान्य कार्यकर्ता के रूप में मैं ठीक हूँ