सोने-चांदी की कीमतों में लगातार बदलाव हो रहे हैं। लेकिन रूझान लगातार बढ़त की ओर हैं। सोना लगातार नया-नया रिकॉर्ड बना रहा है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट के मुताबिक 24 कैरेट वाले सोने की कीमत गुरुवार को पिछले बंद भाव 94579 रुपये के मुकाबले बढ़कर 94910 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। जबकि चांदी की कीमत पिछले बंद भाव 96575 रुपये के मुकाबले घटकर 95151 रुपये किलो हो गई। इसके बाद शुक्रवार को गुड फ्राइडे की वजह बाजार बंद था,
शनिवार और रविवार को साप्ताहिक छुट्टी की वजह से बंद रहता है। तीन दिन बाद बाजार ओपन होने जा रहा है। आज (सोमवार) बाजार ओपन होने तक यही भाव रहेगा। दिनभर जैसे-जैसे कीमतों में बदलाव होंगे, हम आपको अपडेट कराते रहेंगे। आगे जानिए 23, 22, 18 और 14 कैरेट की कीमत क्या है। साथ ही जानिए आपके शहर का ताजा भाव क्या है। सोने-चांदी का भाव इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक सोने-चांदी ताजा भाव क्या है, नीचे जानिए।