मुंबई। फिल्म निर्माता-निर्देशन अनुराग कश्यप ने बीते दिनों एक जाति समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। उनकी इस टिप्पणी पर जमकर विवाद हो रहा है और अनुराग कश्यप की आलोचना हो रही है। अनुराग कश्यप को भी अब अपनी गलती का एहसास हो गया है, जिसके बाद उन्होंने माफी मांगी है। अनुराग कश्यप ने आज मंगलवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर लिखा है, ‘मैं गुस्से में मर्यादा भूल गया’।

कहा- ‘अपनी ही बात को मुद्दे से भटका दिया’
अनुराग कश्यप ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से आज मंगलवार को एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उन्होंने लिखा है, ‘मैं गुस्से में किसी को एक जवाब देने में अपनी मर्यादा भूल गया। और पूरे ब्राह्मण समाज को बुरा बोल डाला। वो समाज, जिसके तमाम लोग मेरी जिंदगी में रहे हैं, आज भी हैं और बहुत योगदान करते हैं। आज वो सब मुझसे आहत हैं। मेरा परिवार मुझसे आहत है। बहुत सारे बुद्धिजीवी, जिनकी मैं इज्जत करता हूं मेरे उस गुस्से में, मेरे बोलने के तरीके से आहत हैं। मैंने खुद ही ऐसी बात करके, अपनी ही बात को मुद्दे से भटका दिया’।

‘मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं’
अनुराग कश्यप ने आगे लिखा है, ‘मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं, इस समाज से जिनको मैं ये नहीं कहना चाह रहा था, लेकिन आवेश में किसी की घटिया टिप्पणी का जवाब देते हुए लिख दिया। मैं माफी मांगता हूं अपने उन तमाम सहयोगी दोस्तों से, अपने परिवार से और उस समाज से, अपने बोलने के तरीके के लिए, अभद्र भाषा के लिए। अब आगे से ऐसा न हो, मैं उस पर काम करूंगा। अपने गुस्से पर काम करूंगा। मुद्दे की बात अगर करनी हो तो सही शब्दों का इस्तेमाल करूंगा। आशा है आप मुझे माफ कर देंगे’।

यूजर बोले- ‘आत्मनिरीक्षण’
अनुराग कश्यप के इस पोस्ट पर यूजर्स की प्रतिक्रिया आ रही हैं। नेटिजन्स उनके माफी मांगने के फैसले की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘आत्मनिरीक्षण’। एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ऐसे माफी मांगना आपका बड़प्पन है’। एक यूजर ने लिखा, ‘गलती मान लेना और उसे सबके मान लेना बड़ी बात है’। हालांकि, कुछ यूजर अनुराग को ट्रोल भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘अपने निजी फ्रस्टेशन को सोशल मीडिया पर निकालने से बचें। एक तराजू में सबको ना तौलें’।