छत्तीसगढ़राज्य

छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित परिवारों के लिए बड़ी राहत…सीएम साय ने जारी की पहली क़िस्त, 2500 परिवारों को मिलेगा पक्का घर

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में शांति बहाल करने और आत्मसमर्पित नक्सलियों के पुनर्वास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत नक्सल हिंसा से प्रभावित और आत्मसमर्पण करने वाले 2500 परिवारों को पहली किस्त के रूप में 40-40 हजार रुपये की राशि जारी की। यह कार्यक्रम राजधानी रायपुर स्थित मंत्रालय से वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री राज्य के 17 जिलों के हितग्राहियों से सीधे जुड़े और उन्हें शुभकामनाएं दीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल केवल आर्थिक सहायता नहीं, बल्कि एक सम्मानजनक जीवन की ओर पहला कदम है। उन्होंने हितग्राहियों से बातचीत के दौरान उन्हें आवास निर्माण के लिए प्रेरित किया और सरकार की पुनर्वास नीति पर भरोसा जताया।

राज्य सरकार के विशेष अनुरोध पर केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 15,000 आवासों को मंजूरी दी है। इस दिशा में यह पहला बड़ा कदम है, जिसके तहत आज कुल 10 करोड़ रुपये की राशि सीधे हितग्राहियों के खातों में भेजी गई।
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव निहारिका बारिक सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव पी. दयानंद, विभागीय सचिव भीम सिंह, और प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के संचालक तारन प्रकाश सिन्हा भी उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि राज्य सरकार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के समग्र विकास और शांति स्थापना के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि सरकार ऐसे सभी परिवारों के साथ खड़ी है जो हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में लौटना चाहते हैं।

यह योजना न केवल घर के सपने को साकार कर रही है, बल्कि यह संदेश भी दे रही है कि सरकार समाज के हर वर्ग तक विकास की रोशनी पहुंचाने को तत्पर है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के अंत में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को इस कार्य को पारदर्शिता और तत्परता के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Related posts

पूर्व सीएम बघेल के यहां सीबीआई की रेड के दौरान पुलिस और कार्यकर्ताओं में झड़प, सर्मथकों ने किया हंगामा

bbc_live

कोल लेवी स्कैम : मनी लॉन्ड्रिंग केस में सूर्यकांत तिवारी और निलंबित आईएएस बिश्नोई को झटका, कोर्ट ने 18 जून तक रिमांड पर भेजा

bbc_live

दर्दनाक हादसा: खारुन नदी में डूबे दो युवकों में से एक का शव मिला, बचाव अभियान जारी

bbc_live

CG : मुख्यमंत्री साय से केन्द्रीय आवास और शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सौजन्य मुलाकात की

bbc_live

Breaking : रायपुर नगर निगम के 5 जोन कमिश्नरों का हुआ तबादला, आदेश जारी

bbc_live

रायपुर में IPL सट्टा रैकेट बेनकाब…देहरादून से आए सात सटोरियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

bbc_live

Delhi Jal Sankat: : सुप्रीम कोर्ट ने कहा पानी दो, हिमाचल ने खड़े कर लिए हाथ, अब दिल्ली को कहां से मिलेगा पानी

bbc_live

CG News: महतारी वंदन योजना की राशि से श्रीराम मंदिर का निर्माण, सीएम साय की पत्नी ने निर्माणकार्य के लिए दान किए 51 हजार रुपये

bbc_live

रायपुर में ट्रेनिंग के दौरान बिगड़ी सब इंस्पेक्टर अभ्यर्थी की तबियत , हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही मौत

bbc_live

कड़ी सुरक्षा के बीच गाजीपुर में बड़ी वारदात, हत्या कर शव को बैग में भरकर फेंका, जानिए पूरा मामला

bbcliveadmin