1 C
New York
February 9, 2025
BBC LIVE
राज्य

धान खरीदी की तारीख 15फरवरी तक बढ़ाने की मांग

रिपोर्टर पवन साहू

आज भारतीय किसान संघ द्वारा पूरे प्रदेश स्तर पर सोसाइटियों में धान खरीदी की तिथि 15 फरवरी तक बढ़ाने के लिए राज्य के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी कुरूद को तहसीलदार के माध्यम से सोपा गया जिसमें किसानों ने बताया अभी सोसाइटियों में कई किसानों का सिंगल टोकन की धान खरीदी नहीं विक्रय हो पाया है किसानों में आक्रोश बढ़ रहा है अभी भी सोसाइटियों में 15 से 20% धान की खरीदी नहीं हो पाया है राज्य सरकार अपनी संवेदन शीलता का परिचय देते हुए किसानों के हित में धान खरीदी की तिथि तत्काल बढ़ाऐ ज्ञापन देने के अवसर पर भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष लाला राम चंद्राकर ब्लॉक अध्यक्ष ठाकुर राम जिला कार्यकारिणी राजकुमार चंद्राकर प्रदीप चंद्राकर जिला उपाध्यक्ष सिंधु बैश पूर्णिमा साहू मंगर लोड प्रभारी श्रवण साहू उत्तम कुमार गेंद लाल चंद्राकार देवराज चंद्राकर ओंकार चंद्राकर निर्मल चंद्राकर तेजेंद्र चंद्राकर विरेन साहू टीकाराम लोकनाथ कंवर शिवराम चंद्राकर पन्ना सेवक राम कमल कुमार छोटू विशेष चंद्राकर मनोज चंद्राकर रामकुमार सिन्हा लल्लू राम बालू सिंहा रमन साहू सहित अनेकों किसान ज्ञापन देने के लिए उपस्थित हुए।

Related posts

एम्स के द्वितीय दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु…509 छात्रों को दी जाएंगी उपाधि

bbc_live

CM साय आज बलरामपुर, कोरिया और बलौदाबाजार में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

bbc_live

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर में विभिन्न जनप्रतिनिधियों से करेंगे मुलाकात

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!