BBC LIVE
अपराध

CG NEWS:भेंडरवानी में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी के विरुद्ध थाना भखारा द्वारा की गई वैधानिक कार्यवाही

 धमतरी – पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा असामाजिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही करने एवं उनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु सभी प्रभारियों को स्पष्ट निर्देश दिये गए थे।

थाना भखारा एवं थाना कुरूद क्षेत्र के ग्राम में भेंडरवानी,कुरूद में अवैध रुप से शराब बिक्री किये जाने की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी. कुरूद के.के.वाजपेयी  के नेतृत्व में थाना भखारा द्वारा टीम बनाकर भेजी गई थी जहां पर शराब रेड की कार्यवाही किगई।

जहां दीपक साहू नाम का व्यक्ति अपने पास अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा था हमराह स्टॉफ एवं गवाहों के समक्ष आरोपी दीपक साहू पिता डाकवर साहू उम्र 30 वर्ष साकिन बगदेही,हॉल ग्राम भेंडरवानी थाना भखारा जिला धमतरी से पूछताछ कर उनके घर मे छिपा कर रखे अवैध शराब 56 पौवा प्लेन शराब प्रत्येक पौवा में 180-180 एमएल भरी हुई है,जिसका कोई कागजात नहीं होने से आरोपी के कब्जे से 56 पौवा प्लेन शराब कीमती 4480/- रूपये एवं बिक्री रकम 310/- रुपये जुमला 4790/- रूपये को समक्ष गवाहन के जप्त कर मौके पर आरोपी के विरूद्ध थाना भखारा में अपराध क्र.22/24 पंजीबद्ध कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया है वहीं कुरूद थाना को पेट्रोलिंग के दरम्यान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने मोटर सायकल एच एफ डिलक्स क्र.CG.23H 2401 से कुरूद से नहर पार रोड होते हुए कॉलेज रोड की ओर बिक्री हेतु अधिक मात्रा मे अवैध रूप से शराब रखकर ले जा रहा है की सूचना के आधार पर उक्त स्थान में रेड कार्रवाही की गई ,शराब खरीद रहे लोग पुलिस को देख कर भाग गए  से भाग गए वही एक व्यक्ति को पकड़ा गया जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम सोहन कंवर पिता गोविंद राम निवासी भालूझुलन का रहने वाला बताया वही आरोपी के पास से 40 पौवा देशी प्लेन शराब किमती 3200/- रूपये एवं प्रयुक्त मोटर सायकिल एच एफ डिलक्स किमती 40000/- रूपये कुल जुमला 43200/- रूपये को जब्त कर आरोपियों के ऊपर धारा 34 (2) ख आबकारी एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही किया गया।

                    आरोपी दीपक साहू पिता डाकवर साहू उम्र 30 वर्ष साकिन बगदेही,हॉल ग्राम भेंडरवानी,थाना भखारा, जिला धमतरी (छ.ग.) व सोहन कंवर पिता गोविंद राम कंवर साकिन भालूझूला थाना कुरूद,जिला धमतरी (छ.ग.)

दोनों आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है ।

उक्त रेड कार्यवाही में थाना प्रभारी भखारा निरी.लेखराम ठाकुर, थाना प्रभारी कुरूद निरी अरुण साहू,सउनि. सुरेश नंद सउनि.आर.गणेश नेताम,थाना भखारा से तेजु राम सिन्हा, प्रआर. दारा सिंह, सीताराम नारंग सहित थाना भखारा एवं थाना कुरूद के पुलिस स्टॉफ शामिल थे।

Related posts

‘DJ ब्रावो से मैंने बहुत कुछ सीखा है’: शिवांगी शर्मा ने कहा- मैं अपने हर सॉन्ग में परफेक्शन लाना चाहती हूं

bbcliveadmin

मारागांव,चार भाठा मोड़ में अवैध देशी मदिरा एवं कच्ची महुआ शराब बेचने वाले तीन आरोपियों के विरुद्ध मगरलोड पुलिस ने किया वैधानिक कार्यवाही

bbc_live

गर्भगृह में विराजमान हुए भगवान रामलला, सामने आई रामलला की पहली तस्वीर

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!