22 C
New York
September 20, 2024
BBC LIVE
राज्य

दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए व्यवसायिक वाहन बस,आटों, ई-रिक्शा के चालकों का कराया गया नेत्र एवं स्वास्थ्य परिक्षण शिविर

रिपोर्टर पवन साहू

बस स्टैंड धमतरी में किया गया था आयोजन, 55 वाहन चालकों का कराया गया नेत्र व स्वास्थ्य परिक्षण

सेंट जेवियर्स स्कूल के छात्र-छात्राओं के लिए यातायात जागरूकता के संबंध में रंगोली व चित्रकला प्रतियोगिता का किया आयोजन

छात्र-छात्राओं को लैंगिक अपराध से संबंधित गुड टच, बैड टच के संबंध में दिया गया विस्तृत जानकारी

सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्रालय नई दिल्ली के निर्देशानुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह,उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणिशंकर के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा व स्वस्थ शरीर रखे स्वस्थ मन, स्वस्थ मन रखे सुरक्षित जन के उद्देश्य को सार्थक करने के लिए यातायात जागरूकता अभियान के नावे दिन कमजोर दृष्टी अस्वस्थ शरीर के चलते वाहन चलाने के दौरान सड़क दुर्घटना घटित होती है।
ऐसे आकस्मिक सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए व्यवसायिक वाहन बस, आटों,
ई-रिक्शा के चालकों का नया बस स्टैण्ड धमतरी में नेत्र एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर 55 वाहन चालकों का नेत्र व स्वास्थ्य परिक्षण कराया गया साथ ही यातायात कार्यशाला का आयोजन कर यातायात नियमों की जानकारी देकर बताया गया कि वाहनों में निर्धारित बैठक क्षमता से अधिक सवारी ना बैठायें, महिलाओं, बच्चों, विकलांग व्यक्तियों के लिए सीट आरक्षित रखें, वाहन में हमेशा अग्नि शमन यंत्र, फर्स्ट एण्ड बाक्स, रखें, वाहन चालन के दौरान सावधानीपूर्वक ओव्हरटेक करने, निर्धारित स्टापेज में ही सवारी बैठाने व उतारने का कार्य करने, हमेशा यातायात नियमों का पालन करने समझाईश देकर पाम्पलेट वितरण किया गया।

यातायात शिक्षा से स्कूली छात्र-छात्राओं को पाठ पढ़ाकर यातायात नियमों व सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने, लैंगिक अपराध की जानकारी देने यातायात पुलिस समाजसेवी संस्था के साथ अजीम प्रेमजी स्कूल धमतरी में पहुंचकर कुल 300 स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने यातायात पाठशाला का आयोजन किया गया जिसमें यातायात उप पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चन्द्रा के द्वारा बच्चों को सड़क पर हमेशा बॉये साईड चलने, सड़क पार करने से पहले दांये बांये देखते हुए सुरक्षा के प्रति आश्वस्त होकर रोड कास करने, रोड कास हमेशा जेब्रा कासिंग से ही करने, अगर जेब्रा कासिंग न ही तो ऐसे स्थान जहाँ से हमें रोड दोनो ओर दिखे ऐसे स्थाने से वाहन में सफर के दौरान हमेशा सीटबेल्ट, हेलमेट का प्रयोग करने, बिना ड्रायविंग लायसेंस के वाहन नही चलाना चाहिए बताकर लायसेंस बनाने की प्रकिया से भी अवगत कराया कि, जब बच्चे 16 वर्ष के हो जाते है, तब बिना गियर वाली वाहन का अस्थाई लायसेंस प्राप्त कर सकते है। जब 18 वर्ष के होगें तब लर्निंग लायसेंस बनेगा जो ऑनलाईन आवेदन करने के बाद 06 माह के लिए अस्थाई बनती है, 06 माह के अंदर लायसेंस को स्थाई करने के लिए पुनः आवेदन किया जाता है, जिसके बाद परिवहन विभाग द्वारा यातायात नियम व चिन्हों से संबधी वस्तुनिष्ठ, प्रश्नों एवं ड्रायविंग चालन का टेस्ट लेने के उपरांत जारी किया जाता है।
इसी क्रम में उप पुलिस अधीक्षक रागिनी तिवारी के द्वारा छात्र-छात्राओं को लैगिक अपराध से संबंधित गुड टच, बैड टच के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर उपस्थित छात्र-छात्राओं को ऐसी घटनाएं होने पर सबसे पहले इसकी जानकारी अपने अभिभावक को देने बताया गया।

समाजसेवी रक्तदान समिति के अध्यक्ष शिवा प्रधान के द्वारा आपातकाल स्थिति में मदद के लिए विभिन्न विभागो के टोल फ्री नंबर, डायल 100,101, 108, 109, चाईल्ड हेल्प लाईन 1088 आदि के संबंध में जानकारी दी गई।
उपस्थित समाजसेवी जानकी गुप्ता के द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को हमेंशा यातायात नियमों का पालन करने, स्कूल में आते समय झुंड में नहीं चलने, चलते समय एक दूसरे से हंसी मजाक बाते करते हुए न चले, हमेशा कतारबद्ध होकर चलने आदि बताया गया।
स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बच्चों द्वारा यातायात नियमों से संबधित रंगोली व चित्र बनाया गया।
इसी तरह की प्रतियोगिता सेंट जेवियर्स स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा भी कर लोगों को यातायात नियमों का पालन करने संदेश दिये है।

अवारा मवेशियों के कारण मार्ग बाधित होती है, साथ ही दुर्घटना की संभावना बनी रहती है, इसलिए सड़क सुरक्षा के उपायों को करते हुए नगर निगम के साथ समन्वय कर टिकरापारा चौक से अर्जुनी मोंड़ तक के मध्य मार्ग में बैठे 09 अवारा मवेशियों को पकड़कर कांजी हाउस खपरी भेजा गया।

यातायात रथ सांधा चौक कुरूद पहुंचकर हाईवे पेट्रोलिंग 01 में तैनात कर्मचारियों के साथ आवागमन करने वाले वाहन चालकों एवं आमजन को यातायात नियमों की जानकारी देकर पाम्पलेट वितरण किया गया।

शहर के चौक चौराहों एवं पेट्रोलिंग में तैनात यातायात स्टाप के द्वारा चौक चौराहों में आवागमन करने वाले वाहन चालकों, आमजन को यातायात नियमों की जानकारी देकर सफर के दौरान हमेशा यातायात नियम का पालन करने बताकर यातायात नियम से संबंधित पाम्पलेट वितरण किया गया।

उक्त कार्यक्रम में डीएसपी.ट्रैफिक श्री मणिशंकर चंद्रा, डीएसपी. रागिनी मिश्रा,उनि.खेमराज साहू,सउनि. बोधन ध्रुव, चन्द्रशेखर देवांगन, प्रआर. उत्तम साहू,आर.गणपत डिंडोलकर, पुनसिंग हाईवे पेट्रोलिंग 01 के आर.गौकर्ण कंवर एवं शेखर कुंजराम व अजीम प्रेमजी स्कूल धमतरी के कार्यशाला अर्धेन्दु शेखर दास, एवं शिक्षकगण शामिल रहें।

Related posts

मुख्यमंत्री साय के हेलिकॉप्टर में आई तकनीकी खामी, उड़ान भरने डेढ़ घंटे किया इंतजार

bbc_live

छत्‍तीसगढ़ में आज भारी बारिश की चेतावनी,मौसम विभाग ने बिलासपुर और सरगुजा संभाग के लिए जारी किया अलर्ट

bbc_live

राउज एवेन्यू कोर्ट ने ED पर की सख्त टिप्पणी, कहा- कानून से ऊपर नहीं ED, आम लोगों के खिलाफ नहीं कर सकता सख्त कार्रवाई

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!