रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होगी। ये बैठक आज मंत्रालय में शाम 5 बजे आयोजित की गई है। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए जा सकते है। इसमें महतारी वंदन योजना जैसे अन्य योजनाओं पर चर्चा व निर्णय लिए जा सकते है। वहीं मोदी की गारंटियों पर भी फैसला हो सकता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि, मतांतरण पर भी कोई फैसला सरकार इस बैठक में ले सकती है।
बता दें कि, इससे पहले 24 जनवरी को राज्य कैबिनेट की बैठक हुई थी, जिसमें सरकार ने शराब नीति को मंजूरी देने के साथ ही चालू वित्तीय वर्ष के तीसरे अनुपूरक बजट का अनुमोदन किया था। वहीं आज होने वाली राज्य कैबिनेट की बैठक में धान खरीदी की तारीख बढ़ाने के प्रस्ताव का अनुमोदन करने के साथ ही कुछ और बड़े फैसले हो सकते हैं।