NIT Calicut professor Dr A Shaija praising Godse: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी यानी NIT की एक महिला प्रोफेसर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नाथूराम गोडसे का गुणगान कर दिया. मामले की जानकारी के बाद केरल पुलिस ने कालीकट NIT की महिला प्रोफेसर के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई. आरोप है कि महिला प्रोफेसर डॉक्टर ए शैजा ने महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर फेसबुक पर पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा- भारत को बचाने के लिए गोडसे पर गर्व है. उन्होंने आगे लिखा कि गोडसे एक स्वतंत्रता सेनानी थे. हालांकि, बाद में डॉक्टर शैजा ने इस पोस्ट को हटा दिया था.
मामले की जानकारी के बाद केरल पुलिस की जांच में सामने आया कि केरल की एक वकील कृष्णा राज ने फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि हिंदू महासभा के कार्यकर्ता नाथूराम विनायक गोडसे भारत में कई लोगों के नायक हैं. इसी पोस्ट पर NIT की महिला प्रोफेसर डॉक्टर शैजा ने कमेंट किया था. डॉक्टर शैजा का कमेंट कुछ ही देर में वायरल हो गया और उसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर शेयर किया जाने लगा. इसकी जानकारी के बाद डॉक्टर शैजा ने अपने कमेंट को हटा दिया.