टायर और रबड़ प्रोडक्ट कंपनी JK टायर ने तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिया हैं। कंपनी को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 67 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट मुनाफा हुआ है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसकी परिचालन आय बढ़कर 3,688 करोड़ रुपए हो गई है। टायर कंपनी ने 2 रुपए फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर के लिए 1 रुपए डिविडेंड देने का एलान किया है। बीते एक साल में कंपनी ने 235 प्रतिशत रिटर्न दिया है।