17.6 C
New York
October 6, 2024
BBC LIVE
राष्ट्रीय

इन हरी सब्जियों में मीट से ज्यादा मिलेगा प्रोटीन, फिट रखने के लिए करें इनका इस्तेमाल

नई दिल्ली। आजकल हर कोई तगड़ी बॉडी बनाना चाहता है। कई लोग मार्किट में मौजूद प्रोटीन पाउडर का इस्तेमाल करते है तो कई नेचुरल तरीके से बॉडी बनाने का रास्ता अपनाते है। क्यों कि, बॉडी बनाने के लिए सबसे जरुरी है प्रोटीन। लेकिन कई ऐसे लोग भी होते है जो, सिर्फ ज्यादा प्रोटीन के चक्कर में मीट खाना शुरू कर देते है। अगर आप भी यही करते है तो आज ही मीट खाना बंद कर दीजिए। क्योंकि सब्जियों में मीट की तुलना में कम प्रोटीन होता है। इसके अलावा आप कुछ प्लांट बेस्ड सब्जियां और अनाज डाइट में शामिल कर प्रोटीन की कमी को दूर कर सकते है।

 इन सब्जियों से मिलेगा भरपूर प्रोटीन 

सब्जियां खाकर भी शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा किया जा सकता है। प्रोटीन के लिए आप डाइट में भुट्टा, ब्रोकोली, एस्परैगस, ब्रसल स्प्राउट, फलियां, काले सेम, चना, मूंग, मटर, सोयाबीन, मूंगफली, सोया उत्पाद जैसे टोफू खा सकते हैं।

अनाज से ले प्रोटीन

इसके लिए आप गेहूं, किनोआ, चावल, बाजरा, जई, रागी जैसे अनाज को शामिल कर सकते हैं। बाजरा हाई प्रोटीन डाइट है। इसके अलावा दालों में भी प्रोटीन की अच्छी मात्रा पाई जाती है। खासतौर से अरहर की दाल हाई प्रोटीन वाली होती है।

Related posts

T20 World Cup : बीसीसीआई ने विश्व विजेता टीम के लिए पुरस्कार का एलान किया, बोर्ड देगा इतनी इनामी राशि, जानें

bbc_live

एजाज ढेबर के एमओयू को मंत्री तोखन साहू ने बताया असंवैधानिक, कहा- महापौर ने देश व जनता का किया अपमान

bbc_live

राजधानी दिल्ली में गर्मी के तपन से मिलेगी राहत, चलेगी धूल भरी आंधी,बारिश को लेकर भी आया अपडेट

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!