पवन साहू धमतरी / जिले छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज धमतरी के जिलाध्यक्ष महेश जसूजा को राजनादगांव से एक मेसेज मिला की आपकी धमतरी जिले की पुलिस बहुत ईमानदार और मेहनती कर्तव्यनिष्ठ है ,हमारे धमतरी शहर के अंबेकर चौक में ड्यूटी पर तैनात आरक्षक तरुण साहू जी को 1 बैग मिला ,उन्होंने उसे चेक किया उसमे लाखो रु के सोने चांदी के जेवर मिले ,उन्होंने उक्त बैग मालिक का इंतजार किया परंतु काफी इंकार के बाद भी जब उक्त बैग का मालिक नही आया तो उन्होंने अपनी पूरी ईमानदारी के साथ उस बैग को थाने जमा कर दिया।
बाद में बाग मालिक बैग ढूंढते हुए थाने पहुंचा जिसे धमतरी थाने के अधिकारियों ने उसे बैग वापस किया ,बैग मालिक खुश होते हुए धमतरी के समस्त अधिकारियों को धन्यवाद दिया।
तरुण साहू जी ने सिर्फ अपना नही धमतरी जिले के समस्त अधिकारियों जिसमे एसपी सर,कलेक्टर ,टी आई आदि सभी का मान बढ़ाया और धमतरी जिले का भी मान बढ़ाया है।
ऐसे कर्तव्यनिष्ठ ईमानदार व्यक्तित्व के धनी श्री तरुण साहू जी को छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स धमतरी उन्हे इस नेक कार्य के लिए साधुवाद देती है।
छत्तीसगढ़ चेंबर धमतरी