राष्ट्रीय

Daily Horoscope : आज के राशिफल से जानें आपके लिए कैसा रहेगा मार्च 2024 का पहला दिन

Daily Horoscope : राशिफल के माध्यम से आप आने वाले भविष्य में घटने वाली घटनाओं का अनुमान लगा सकते हैं. पं. सत्यम विष्णु अवस्थी के अनुसार आज चंद्रमा ग्रह तुला राशि में विराजमान रहेंगे.

वहीं, गुरु ग्रह मेष राशि में रहेंगे. केतु ग्रह कन्या राशि में, शु्क्र व मंगल ग्रह मकर राशि में, शनि व सूर्य, बुध ग्रह कुंभ राशि में, राहु मीन राशि में विराजमान रहेंगे. बुध और शनि इस समय अस्त हैं. ग्रहों और नक्षत्रों की चाल को ज्योतिष में काफी महत्वपूर्ण माना जाता है. इससे राशिफल का आंकलन किया जा सकता है. आइए पं. सत्यम विष्णु अवस्थी से जानते हैं कि आज के दिन आपके सितारे क्या कह रहे हैं.

मेष राशि 

आपका स्वास्थ्य नरम रहेगा. कफ व बुखार की समस्या हो सकती है. किसी का भला करने पर आप ही परेशानी में आ सकते हैं. किसी से पैसों के लेन-देन में लापरवाही से बचें. अधिक लाभ लेने के लालच में हानि न हो इसका ध्यान रखें.

वृषभ राशि

आपका दिन शुभ फलदायी रहेगा. धन-वृद्धि तथा प्रमोशन के योग हैं. व्यापार में किए गए सौदों में सफलता मिलेगी. परिजनों तथा मित्रों के साथ सुखद क्षणों का आनंद प्राप्त कर सकेंगे. छोटा प्रवास हो सकता है तथा नए संपर्क भी बन सकते हैं.

मिथुन राशि 

आज का दिन शुभ तथा अनुकूलता भरा रहेगा. कार्यालय में सहकर्मियों तथा उच्चाधिकारियों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. प्रमोशन के योग हैं. स्नेहीजनो से भेंट उपहार मिल सकते हैं. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

कर्क राशि 

आज आप धार्मिक कार्य, पूजा-पाठ आदि में व्यस्त रहेंगे. धार्मिक यात्रा होगी. परिजनों के साथ आनंदपूर्वक समय बीतेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. अचानक धन लाभ हो सकता है. भाग्य आपका भरपूर साथ देगा.

सिंह राशि 

स्वास्थ्य के प्रति ध्यान दें. आकस्मिक खर्च हो सकता है. परिजनों के साथ संयमपूर्वक व्यवहार करें. अनैतिक कार्यों से दूर रहें. ईश्वर-स्मरण तथा आध्यात्मिकता आपको शांति प्रदान करेगी.

कन्या राशि 

सामाजिक तथा अन्य क्षेत्रों में सम्मान प्राप्त होगा. सुंदर वस्त्राभूषणों की खरीदारी भी हो सकती है. वाहनसुख प्राप्त होगा. साझेदारों के साथ संबंध अच्छे रहेंगे. पति-पत्नी के बीच अगर तकरार हुई है  तो वह दूर होगी और आपस में प्यार बढ़ेगा.

तुला राशि 

आज घर में सुख-शांति का वातावरण बने रहने से प्रसन्नता में वृद्धि होगी. कार्यालय में साथ काम करने वाले आपका साथ देंगे. कार्य में यश की प्राप्ति होगी. माता-पिता से अच्छे समाचार मिलेंगे. प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त होगी.

वृश्चिक राशि

आपका दिन मध्यम फलदायी होगा. विद्यार्थियों को अभ्यास में सफलता मिल सकती है. नए कार्यों का प्रारंभ आज न करें. आर्थिक आयोजनों के लिए अनुकूल दिन होने से आपका परिश्रम फलदायी सिद्ध होगा. शेयर-सट्टे से दूर रहें. प्रवास टालें.

धनु राशि 

शरीर में स्फूर्ति तथा मन में आनंद का अभाव हो सकता है. परिजनों के साथ तनाव न हो, इसका ध्यान रखें. स्वाभिमान भंग न हो इसका ख्याल रखें. जमीन तथा वाहन के कागजातों को सावधानीपूर्वक बनवाएं.

मकर राशि 

आज का दिन नए कार्यों को प्रारंभ करने के लिए शुभ है. नौकरी, व्यापार तथा दैनिक कार्यों में अनुकूल परिस्थिति रहने से आप प्रसन्न रहेंगे. भाई-बंधुओं से लाभ मिलेगा. आर्थिक लाभ के योग हैं. विद्यार्थियों के लिए दिन शुभ रहेगा.

कुंभ राशि 

आपका धन, धार्मिक कार्यों में खर्च हो सकता है. पारिवारिक वातावरण बिगड़ सकता है. थोड़ा उदास रह सकते है. स्वास्थ्य के प्रति ध्यान दें. निर्णय लेने में दुविधा महसूस करेंगे.

मीन राशि 

आज आपका ध्यान नई योजनाओं में लगेगा. कानूनी विवाद में सफलता, स्थान परिवर्तन की योजना सफल हो सकती है. दिन के उत्तरार्द्ध में उलझनों के बावजूद पराक्रम में वृद्धि होगी.

आज का उपाय

यदि आपकी पढ़ाई में रुचि नहीं है या पढ़ाई में मन नहीं लगता है तो शुक्ल पक्ष के पहले रविवार को इमली की 22 पत्ती ले आएं और उनमें से 11 पत्ते सूर्य देव को ॐ घृणि: सूर्याय नमः कहते हुए अर्पित करें और शेष 11 पत्तियों को अपनी किताबों में रख लें. इससे पढ़ाई में रुचि बढ़ेगी.

Related posts

भस्म आरती में बाबा महाकाल ने दिए श्री गणेश स्वरूप में दर्शन, मंदिर परिसर में गूंजा जय श्री महाकाल

bbc_live

शुरू होंगे तीन नए रेल कॉरिडोर, 40 हजार बोगियों को किया जाएगा अपग्रेड: निर्मला सीतारमण

bbc_live

Saif Ali Khan Case: सैफ अली खान पर हमले के आरोपी को लेकर अभिनेता के घर पहुंची पुलिस, रीक्रिएट किया क्राइम सीन

bbc_live

37 करोड़ लोगों को बड़ा झटका, Jio के बाद Airtel ने बढ़ाए टैरिफ

bbc_live

Aaj Ka Rashifal : मेष, वृष,तुला, धनु, मीन वालों के लिए आज सोने पर सुहागा, कन्या, कुंभ राशि के लिए चिंताकारी समय, हरी वस्तु पास रखें

bbc_live

सीरियाई तानाशाह बशर अल-असद को क्या पीना है पसंद? परमाणु बंकर से हुआ खुलासा

bbc_live

Aaj Ka Rashifal: आज के दिन इन राशियों की चमकेगी किस्मत, मां लक्ष्मी करेंगी धनवर्षा! पढ़ें राशिफल

bbc_live

RBI MPC Meeting: RBI ने दरों में नहीं किया कोई बदलाव, रेपो रेट 6.50% पर बरकरार रखा

bbc_live

छत्तीसगढ़ के मरवाही वन मण्डल के साल्हेकोटा में फर्जी समिति बनाकर लगभग 1 करोड़ के घोटाले को अंजाम देने वाले एसडीओ के ऊपर छत्तीसगढ़ शासन मेहरबान क्यो?

bbcliveadmin

ऑनलाइन ऑर्डर की अमूल की वेनिला आइसक्रीम, बाॅक्स खोला तो मिला ‘कनखजूरा’

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!