पवन साहू
महिला एवं बच्चों के सुरक्षा को लेकर धमतरी पुलिस हमेशा से रही है सजग
अभी चल रहे राजिम कुंभ मेले में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा महिलाओं एवं बच्चों के सुरक्षा को गंभीरता से लेते हुए उनकी सुरक्षा के संबंध में ड्युटी में लगे अधिकारी/कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिये गए हैं।
इसी तारतम्य में धमतरी पुलिस ने कल राजिम कुंभ मेला के दौरान दो बिछड़े हुए मासूम बच्चे को उसके माता एवं परिजनों से मिलाया।
राजिम कुंभ मेले युवनेश देव वर्मा 03 साल एवं सिद्धि साहू 06 वर्ष के मासूम बच्चों को राजिम कुंभ मेला में भीड़ के दौरान भीड़ में कहीं छुट गये थे।
जिसको धमतरी पुलिस कंट्रोल रुम राजिम ने मासूम बच्चे को रोते देखा तो उसे लेकर धमतरी पुलिस कंट्रोल रुम राजिम पहुंचे जहां गुम बच्चे युवनेश देव वर्मा एवं सिद्धि साहू से उनके माता पिता के संबंध में पूछताछ कर परिजनों की तलाश में जुट गई।
आस पास पता करने पर गुम बालक एवं गुम बालिका के परिजन
के बारे में पता करने पर उनके परिजन के बारे में पता चला जिन्हें संपर्क कर धमतरी पुलिस कंट्रोल रुम राजिम बुलाया गया एवं परिजनों द्वारा गुमशुदा बालक का पहचान किया गया।
जिन्हें गुम बालक युवनेश देव को उसके पिता विशु देव पिता आत्मा राम वर्मा आनंदम विहार कॉलोनी मुजगहन,थाना मुजगहन,जिला रायपुर को सुपुर्द में दिया गया।
जिसे देख कर खुशी में रो पड़े।
वहीं गुम बालिका सिद्धि साहू पिता तुकाराम साहू एवं उनकी माता,साकिन सेमरिया को उनकी बालिका सिद्धि साहू को सुपुर्द किया गया।
गुम बालक युवनेश देव एवं बालिका सिद्धि साहू को उनके माता, पिता को सही सलामत सुपुर्द किया गया।
बेटे के मिलने से युवनेश के पिता एवं सिद्धि साहू के माता, पिता का खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
बच्चों को लेकर परेशान परिजन उनका बेटा सही सलामत मिलने पर धमतरी पुलिस का दिल से आभार व्यक्त किया।
उक्त सराहनीय कार्य में उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री मणिशंकर चन्द्रा,सउनि.रामावतार राजपूत,प्रआर.चिंता राम सप्रे,हीरा चंदेल, आर.मनोज साहू,फगेन्द्र साहू, टिकेश्वर नेताम,का विशेष योगदान रहा।