राष्ट्रीय

Aaj Ka Rashifal : छप्परफाड़ होगा फायदा और मिलेगा प्यार, जानें आपके लिए कैसा रहेगा होलिका दहन का दिन रविवार

Aaj Ka Rashifal : 24 मार्च को फाल्गुन माह की पूर्णिमा है, इस कारण आज होलिका दहन किया जाएगा. राशिफल के माध्यम से आप भविष्य में होने वाली घटनाओं के बारे में एक अनुमान लगा सकते हैं.

आज के दिन चंद्रमा दोपहर 02:20 मिनट तक सिंह राशि में विराजमान रहेंगे. इसके बाद वे कन्या राशि में चले जाएंगे. इसके साथ ही गुरु ग्रह मेष राशि में मौजूद हैं. केतु ग्रह कन्या राशि में और शुक्र,मंगल व शनि कुंभ राशि में हैं. इसके साथ ही राहु, बुध और सूर्य इस समय पर मीन राशि में विराजमान हैं.

ग्रहों और नक्षत्रों की चाल से राशिफल निकाला जाता है. आज का दिन आपके लिए कैसा रहने वाला है. इसका एक अनुमान आप अपने राशिफल से लगा सकते हैं. आइए जानते हैं कि आज का दिन आपके लिए कैसा रहने वाला है.

मेष राशि

समय का इंतजार करें. जल्दबाजी में लिए गए गलत निर्णय परिणाम बदल सकते हैं. वाद-विवाद से कलेश संभव है. शारीरिक पीड़ा हो सकती है. आपके संपर्कों से रुके हुए कार्य पूरे होंगे.

वृषभ राशि

दिन की शुरुआत शुभ संकल्पों के साथ होगी. संतान की चिंता रहेगी. हर कार्य को विवेक से करें, लाभ होगा. नौकरी के प्रयास सफल रहेंगे. भय व चिंता हावी हो सकती है. संत दर्शन का लाभ मिलेगा.

मिथुन राशि

किसी खास परिजनों से शुभ समाचार मिल सकते हैं. आत्मसम्मान में वृद्धि होगी. कार्यक्षेत्र में भागदौड़ अधिक रहेगी. माता के स्वास्थ्य की चिंता होगी. भवन भूमि में निवेश से लाभ होगा.

कर्क राशि

अपनी वाणी पर संयम रखे नहीं तो हानि हो सकती है. किसके सामने क्या बोलना है और कैसे बोलना है, इसको सीखें. व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी. रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे. संतान की चिंता रहेगी.

सिंह राशि

बातचीत से अपने काम बनवा लेंगे. विपरीत लिंग के प्रति पर आकर्षित होंगे. कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है. भय व ‍चिंता हावी रहेंगे. फालतू खर्च होगा. परिवारिक कलह से बचें. जोखिम न लें, हानि हो सकती है.

कन्या राशि

अनचाही स्थिति का सामना करना पड़ सकता है. आज जो भी कार्य करेंगे, वे देरी से ही शुरू होंगे. आर्थिक कष्ट से परेशानी होगी. यात्रा सफल रहेगी. निवेश भी शुभ रहेगा.

तुला राशि

अपनी कार्यशैली में बदलाव जरूर करें. गृहस्थ सुख मिलेगा. कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. लाभ के अवसर मिलने वाले हैं. नये वाहन का सुख सम्भव है. किसी परिवारिक समारोह में शामिल होंगे .

वृश्चिक राशि

आज की गई विदेश यात्रा सफल रहेगी. नेत्र संबंधित पीड़ा हो सकती है. किसी सरकारी कामकाज से परेशान होना पड़ सकता है. धार्मिक कार्यों में रुचि रहेगी. वैवाहिक बाधा दूर होगी. नौकरी में तबादला होने के प्रबल योग बन रहे हैं.

धनु राशि

आपकी संकुचित विचार धारा आपको पीछे धकेल रही है. अपनी मानसिकता बदलें. आज जमानत के कोई भी कार्य नहीं करें. लाभ के अवसर हाथ से निकलेंगे. जीवनसाथी की नासमझी से परेशान व क्रोधित होंगे.

मकर राशि

परिवार के लोगों से आज विवाद न करें. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी. शासकीय बाधाएं दूर होंगी. जीवनसाथी की चिंता रहेगी. आय के नए स्रोत मिलने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

कुंभ राशि

उम्र के साथ सेहत कमजोर हो रही है, आप व्यर्थ की चिंता छोड़ें और सेहत पर ध्यान दें. संपत्ति के कार्य लाभ देंगे. उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे. कुसंगति से हानि होगी. विरोधी सक्रिय रहेंगे.

मीन राशि

आज पुराने अधूरे कार्य पूरे हो सकते हैं. किसी खास दोस्त के माध्यम से कोई बड़ा गिफ्ट मिलेगा. संतान की तरक्की से परिवार में शुभ कार्य होंगे. आज कोई शुभ समाचार भी मिल सकता है.

आज का उपाय

1- घर में यदि कोई बीमार रहता है तो होलिका दहन की राख को बीमार व्यक्ति के शरीर पर तथा उसके बिस्तर पर छिड़कें, इससे काफी आराम होगा.

2-  यदि आपके ऊपर किसी तरह की नकारात्मक ऊर्जा हावी रहती है या बार-बार नजर लग जाती है तो होलिका की राख को ताबीज में बांधकर पहनें.इससे बुरी शक्तियां दूर रहती हैं व साथ ही किसी भी तरह के टोने-टोटके का भी असर नहीं होता है.

Related posts

MP News : बुवाई में रोड़े अटका रही खाद की किल्लत, निजी काउंटर में लूटने के लिए मजबूर हुए किसान

bbc_live

Petrol Diesel Price Today: पेश हो गए पेट्रोल और डीजल के दाम; फटाफट चेक करें आपके शहर में क्या है रेट

bbc_live

चंद्रयान-3 ने चंद्रमा पर पानी और बर्फ की खोज में बढ़ाया महत्वपूर्ण कदम

bbc_live

Accident : बस की ट्रक से भीषण टक्कर, सात श्रद्धालुओं की मौत…20 से ज्यादा घायल

bbc_live

राहुल गाँधी ने आंदोलन में घायल हुए किसान से फोन पर की बात, बोले- किसान की जय करने की जगह सरकार ने अपनाया तानाशाही रवैया

bbc_live

Retail Inflation: आम जनता के लिए बड़ी राहत! खाने-पीने की चीजें हो गईं सस्ती

bbc_live

सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अन्ना हजारे ने कहा,मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी उनके अपने कर्मों के कारण हुई

bbc_live

जगन्नाथ मंदिर की सुरक्षा पर छाया संकट, दीवारों पर आई दरारें, ASI से मांगी गई मदद

bbc_live

J. Jayalalithaa: जयललिता के पास था 27 किलो सोने-हीरे के आभूषण, अब किसे मिलेगा?

bbc_live

स्कूल में खुल्लम खुल्ला शिक्षक-शिक्षिका की चल रही ‘रासलीला’, सामने आया अश्लील वीडियो कांड

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!