BBC LIVE
राष्ट्रीय

Today Pancahng : पंचांग से जानें 24 मार्च होलिका दहन के दिन किस समय पर करें शुभ कार्य?

24 March Ka Panchang :  आज 24 मार्च 2024 को फाल्गुन माह की पूर्णिमा तिथि है. इस कारण आज होलिका दहन होगा.  इसके बाद फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि लग जाएगी.आज सुबह 09:54 से रात्रि 11:13 तक भद्रा का साया रहेगा. इस कारण इसके बाद ही होलिका दहन होना शुभ रहेगा.

हिंदू पंचांग के माध्यम से किसी भी दिन के सूर्योदय और सूर्यास्त के समय को जाना जा सकता है. इसके साथ ही पंचांग से शुभ और अशुभ काल का भी पता लगता है. ज्योतिष की मानें तो शुभकाल में किए गए कार्य के सफल होने की संभावना काफी अधिक होती है. वहीं, अशुभ काल में किए गए कार्य के सफल होने की संभावना काफी कम होती है. आइए जानते हैं कि आज का शुभ और अशुभ काल का समय क्या है.

आज का पंचांग 

दिन- रविवार

तिथि- चतुर्दशी (सुबह 09:54 तक)

पूर्णिमा

पक्ष- शुक्ल

नक्षत्र- पूर्वाफाल्गुनी (सुबह 07:34 तक)

उत्तराफाल्गुनी

योग- गण्ड (शाम 08:34 तक)

वृद्धि

करण- वणिज (सुबह 09:54 तक)

विष्टि- रात्रि 11:13 तक

बव

शक सम्वत – 1945 शोभकृत्

विक्रम सम्वत – 2080 नल

गुजराती सम्वत – 2080 राक्षस

चंद्रमास

फाल्गुन- पूर्णिमान्त

फाल्गुन- अमान्त

सूर्योदय व सूर्यास्त

सूर्योदय का समय- सुबह 06:20  पर

सूर्यास्त का समय- शाम 06:35 पर

चंद्रोदय व चंद्रास्त

चंद्रोदय का समय- सुबह 05:52 मार्च 24 पर

चंद्रास्त का समय- चंद्रास्त नहीं

चंद्र राशि- सिंह (दोपहर 02:20 तक)

कन्या

सूर्य राशि- मीन

सूर्य नक्षत्र- उत्तर भाद्रपद

सूर्य नक्षत्र पद- उत्तर भाद्रपद

आज का शुभ मुहूर्त 

अभिजित मुहूर्त- दोपहर 12:03 से दोपहर 12:52 तक

ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 04:46 से सुबह 05:33 तक

गोधूलि मुहूर्त- शाम 06:34 से शाम 06:57 तक

विजय मुहूर्त- दोपहर 02:30 से दोपहर 03:19 तक

निशिता मुहूर्त- 25 मार्च की सुबह 12:03 से सुबह 12:50 मार्च 25 तक

अमृत काल- 25 मार्च की सुबह 02:30 से सुबह 04:19 मार्च 25 तक

रवि योग- सुबह 06:20 से सुबह 07:34 तक

आज का अशुभ मुहूर्त 

राहुकाल – शाम 05:03 से शाम 06:35 तक

यमगण्ड काल- दोपहर 12:27 से दोपहर 01:59 तक

गुलिक काल- दोपहर 03:31 से शाम 05:03 तक

दुर्मुहूर्त-  शाम 04:57 से शाम 05:46 तक

भद्रा- सुबह 09:54 से रात्रि 11:13 तक

वर्ज्य – दोपहर 03:41 से शाम 05:29 तक

शूल

दिशा शूल- पश्चिम

Related posts

TMKOC: एयरपोर्ट से लापता हुए तारक मेहता का उल्टा चश्मा के ‘सोढ़ी’, 4 दिन से नहीं पहुंचे घर, पिता ने दर्ज कराई शिकायत

bbc_live

Aaj Ka Rashifal : आज नवरात्रि के पांचवे दिन इन राशियों का जागेगा भाग्य, स्कंद माता पूरी करेंगी हर मुराद, जानें अपनी राशि का हाल

bbc_live

Aaj Ka Rashifal :मकर, कुंभ, कन्या, तुला के लिए आज का दिन खास, वृश्चिक, मीन आज परेशान रहेंगे,सफेद वस्तु दान करें

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!