9.7 C
New York
November 24, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsराज्यराष्ट्रीय

200 करोड़ की ठगी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर को मिली जमानत, लेकिन जेल से बाहर आने पर रोक

नई दिल्ली। 200 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर को जमानत मिल गई है। दो पत्ती वाले चुनाव चिन्ह से जुड़े मामले में उसे जमानत मिल गई है, लेकिन प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा धन शोधन निवारण अधिनियम ( PMLA ) और दिल्ली पुलिस के मकोका मामले के तहत चल रही जांच के कारण वह अभी जेल में है। इसलिए जमानत के बावजूद सुकेश चंद्रशेखर फिलहाल जेल से बाहर नहीं आ पाएगा।

दरअसल, सुकेश चंद्रशेखर फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है, क्योंकि उस पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) और दिल्ली पुलिस द्वारा महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत मामले दर्ज हैं। इससे पता चलता है कि अगर उसे जमानत भी मिल जाती है, तो भी वह जेल से बाहर नहीं निकल पाएगा। सुकेश पर 200 करोड़ रुपये के आरोप हैं।

बता दें कि, हाल ही में दिल्ली की एक अदालत ने सुकेश की पत्नी लीना मारिया की ज़मानत याचिका पर सुनवाई की, जिसका दिल्ली पुलिस ने विरोध किया। याचिका के जवाब में पुलिस ने कहा कि अगर सुकेश की पत्नी को ज़मानत दी गई तो वह दुबई भाग सकती है। इस मामले की अगली सुनवाई 12 सितंबर को होनी है।

Related posts

Breaking : दर्दनाक हादसा; चौथिया जा रहे पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटी, 2 की मौत, 38 घायल

bbc_live

झीरम के अपराधियों को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है: विकास मरकाम

bbc_live

West Bengal: डॉक्टर्स ने बंगाल सरकार को दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम, आमरण अनशन शुरू करने की दी चेतावनी

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!