8 C
New York
October 15, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop news

श्री दूधाधारी मठ एवं श्री जैतूसाव मठ में विजयदशमी महोत्सव के अवसर पर हुआ शस्त्र पूजन

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी स्थित श्री दूधाधारी मठ एवं पुरानी बस्ती रायपुर स्थित श्री जैतूसाव मठ में विजयदशमी (दशहरा) महोत्सव के अवसर पर आयोजित होने वाला शस्त्र पूजन का कार्यक्रम संपन्न हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार महामंडलेश्वर राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास महाराज पुरानी बस्ती रायपुर स्थित श्री जैतूसाव मठ में तथा दोपहर को श्री दूधाधारी मठ में शस्त्र पूजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस बीच वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन, पूजन, आरती संपन्न हुआ। भगवान श्री रघुनाथ जी की दोनों ही स्थानों पर पूजा अर्चना की गई। उल्लेखनीय है कि दशहरा महोत्सव के अवसर पर आश्विन शुक्ल पक्ष दशमी तिथि को शस्त्र पूजन का कार्यक्रम परंपरागत रूप से आयोजित होता है।

राजेश्री महन्त महाराज ने अपने संदेश में कहा कि श्री दूधाधारी मठ एवं जैतूसाव मठ की स्थापना जब से हुई है तब से इन स्थानों में शस्त्र पूजन का कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष परंपरागत रूप से विजयादशमी महोत्सव के अवसर पर आयोजित होते आ रहा है। आज भी यहां भगवान की पूजा अर्चना का कार्यक्रम संपन्न हुआ है। वर्ष में यहां तीन बार भगवान का स्वर्ण श्रृंगार किया जाता है जिसमें विशेष कर रामनवमी, जन्माष्टमी एवं दशहरा महत्वपूर्ण है। दर्शनार्थी गण यहां पहुंचकर भगवान के स्वर्ण श्रृंगार का दर्शन लाभ प्राप्त कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से अजय तिवारी, सुरेश शुक्ला, महेंद्र अग्रवाल, रमेश यदु, चंद्रकांत यदु, श्री नागा जी महाराज,रामकृष्ण पाली जी, राजेश अग्रवाल ,मुख्तियार रामछबि दास , मुख्तियार रामतीरथ दास , रामप्रिय दास जी, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव, हर्ष दुबे सहित अनेक गणमान्य नगरीक गण सम्मिलित हुए।

Related posts

दिल्ली के करोल बाग में इमारत गिरने से मची चीख पुकार, 12 लोगों को बचाया गया… बचाव अभियान जारी

bbc_live

रेल यात्रियों की फिर बढ़ी परेशानी, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ये ट्रेनें रद्द, रूट भी बदले, देखिए पूरी लिस्ट

bbc_live

छत्तीसगढ़ में रेलवे के विस्तार के लिए 20 हजार करोड़ रुपए की सौगात

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!