8.7 C
New York
November 21, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsक्राइमछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़

ग्रामीण बैंक केल्हारी में सेंध लगाकर शासकीय सामानों की चोरी करने वाले आरोपीगण पुलिस के गिरफ्त में !!

मनेन्द्रगढ़(छत्तीसगढ़) मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि छ.ग. राज्य ग्रामीण बैंक शाखा केल्हारी के शाखा प्रबंधक श्री राजकमल राजीव आ0 श्री कमलेश कुमार कमल उम्र 35 वर्ष साकिन ग्राम केल्हरी थाना केल्हारी जिला मनेन्द्रगढ-चिरमिरी-भरतपुऱ का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 13.11.2024 के दरम्यिानी रात छ.ग. राज्य ग्रामीण बैंक शाखा केल्हारी में खिडकी के ग्रिल को काटकर बैंक अंदर प्रवेश कर 07 नग डेस्कटॉप, 02 नग की-बोर्ड, 01 नग पास बुक पिं्रटर, 02 नग एडाप्टर, 01 नग राउटर, 01 नग डी-लिंक, 01 नग वेब कैमरा, 01 नग एक्टेंशन बोर्ड, 01 नग थरमश कुल किमती 93,950.00 (तिरानवे हजार नौ सौ पचास) रूपयें का शासकीय सामान कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रं. 68/2024 धारा 331(4), 305(ई) बी.एन.एस का कायम कर विवेचना में लिया गया तथा वरिष्ठ अधिकारियों को बैंक चोरी की घटना से अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक एम.सी.बी. श्री चन्द्रमोहन सिंह निर्देशन में अति0 पुलिस अधीक्षक श्री अशोक वाडेगांवकर मार्गदर्शन में अनुविभागीय पुलिसअधिकारी श्री अलेक्सियुस टोप्पो के नेतृृत्व में तत्काल स्पेशल टीम का गठन कर घटना के सभी बिन्दुओं का बारीकी से विशलेषण कर आरोपी की पतासाजी की जाने लगी तथा जल्द से जल्द आरोपी की पहचान कर उसे पकडकर पुछताछ किया गया। आरोपी हरिशंकर उर्फ हरि द्वारा बताया गया कि बैंक में रूपये/पैसे चोरी करने कि नियत से खिड़की के ग्रिल एवं सीसीटीव्ही कनेशन वायर को काटकर बैंक अंदर घुसकर नगदी रुपए/पैसे की खोजबीन करने लगा रूपए/पैसे नहीं मिलने पर बैंक में रखे कम्यूटर डेस्कटॉप, प्रिंटर, कैमरा कि-बोर्ड, माउस मॉडम को बेचने से पैसा/रूपये का इंतजाम हो जायेगा यह सोचकर सभी सामानों को चोरी कर बैंक के बाहर निकला और सभी सामानों को बोरी में भरकर अपने छोटे भाई अजय के साथ बाईक में बैठकर अपने घर जाकर चोरी के सामानों को अपने घर के अंदर पटाओं में छिपाकर दिया हॅू। आरोपियों द्वारा जुर्म करना स्वीकार करने से गिरप्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।

मामले का खुलासा करने वाले टीम का विवरणः- थाना प्रभारी केल्हारी टीकेश्वर यादव, सउनि राकेश शर्मा चौकी प्रभारी खोंगापानी एवं सायबर सेल मनेन्द्रगढ़ की टीम प्र.आर. इस्तियाक खान, पुष्कल सिन्हा, आर. राकेश तिवारी, जितेन्द्र ठाकुर, एवं थाना केल्हारी से प्र.आर. ललित यादव आर. सुरेश तिग्गा, मुरारी सिंह, रमेश कुमार मिश्रा महिला आर. अनीमा मिंज की सराहनीय योगदान रहा।

नाम आरोपीगणः-1. हरिशंकर उर्फ हरि आ0 बृजलाल हितकर उम्र 28 वर्ष सा0 ग्राम बुलाकिटोला थाना केल्हारी जिला एम.सी.बी

2. अजय आ0 बृजलाल हितकर उम्र 22 वर्ष सा0 ग्राम बुलाकिटोला थाना केल्हारी जिला एम.सी.बी

जप्त मशरूका-07 नग डेस्कटॉप, 02 नग कीबोर्ड, 02 नग एडाप्टर, 01 नग राउटर, 01 नग डी-लिंक, 01 नग वेब कैमरा, 01 नग एक्टेंशन बोर्ड, 01 नग थरमश कुल किमती 93,950.00 (तिरानवे हजार नौ सौ पचास) रूपये एवं घटना में प्रयुक्त वाहन मोटर सायकल आरोपियों के कब्जे से जप्त किया गया।

सौजन्य थाना केल्हारी

Related posts

अगले 24 घंटों में भारत छोड़ सकती है शेख हसीना, दिल्ली में हो रहा मंथन

bbc_live

राज्य में बढ़ते ध्वनि प्रदूषण पर हाईकोर्ट सख्त, 21 अक्टूबर को होगी सुनवाई

bbc_live

लोकतंत्र सेनानियों के त्याग और तपस्या को कभी भुलाया नहीं जा सकता – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय…

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!