5.2 C
New York
November 25, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsलाइफस्टाइल

सालों साल तक याद रहेंगी चीजें! बादाम और काजू नहीं, दिमाग तेज और याददाश्त बढ़ाने के लिए खाएं ये सुपरफूड

Best Brain Booster Vegetables: अक्सर आपने देखा होगा कुछ लोगों का दिमाग और याददाश्त कमजोर होने के कारण उनको पुरानी बातें याद नहीं रहती हैं. अगर आप कुछ भी याद नहीं रख पाते, सही निर्णय नहीं ले पाते, सीखने की क्षमता कमजोर हो गई है, मानसिक तनाव रहता है तो इसका मतलब है कि आपकी याददाश्त वीक हो गई है. मतलब आपका दिमाग कमजोर हो गया है. इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में दिमाग को हेल्दी और फिट रहना बेहद जरूरी है. आजकल हर कोई आपने ब्रेन पावर बढ़ाने के लिए कई तरह के चीजों का सेवन करता है, जिससे दिमाग तेज और याददाश्त ठीक रहे.

अगर आप भी अपने दिमाग को तेज और याददाश्त मजबूत बनाना चाहते हैं, तो आज हम आपको इस लेख में कुछ सुपरफुड के बारे में बताएंगे जिससे आपका दिमाग तेज और याददाश्त ठीक रहेगा.

ब्रोकोली

हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, दिमाग तेज और याददाश्त ठीक करने के लिए ब्रोकोली सब्जी काफी फायदेमंद हो सकता हैं. इसमें विटामिन K, सेलेनियम, और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो आपके दिमाग के हेल्थ को बढ़ावा देने में मदद करते हैं. ब्रोकोली में ग्लूकोसिनोलेट्स नामक पदार्थ से भरपूर होती है. जब शरीर के अंदर जाता है, तो वह आइसोथियोसाइनेट्स का उत्पादन करते हैं. जो आपके दिमाग और याददाश्त के लिए फायदेमंद है.

भिंडी

भिंडी में पॉलीफेनोल्स और विटामिन बी6 जैसे कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो दिमाग और याददाश्त के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं. यह दिमाग और याददाश्त बढ़ाने की क्षमता बढ़ाने में मददगार होता है. भिंडी हमारे सिस्टम में ब्लड शुगर के स्तर और कोलेस्ट्रॉल के स्तर में सुधार करती है. जो आपके दिमाग और याददाश्त को ठीक करता है.

पालक

दिमाग और याददाश्त के स्वास्थ्य को ठीक रखने के लिए पालक खाना फायदेमंद होता है. इसमें विटामिन ए, ल्यूटिन और कैरोटीन जैसे एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है. पालक में फोलेट और विटामिन K जैसे कई पोषक तत्व पाये जाते हैं, जो दिमाग और याददाश्त को सही विकास के लिए आवश्यक हैं.

Related posts

Raipur City News: निगम चुनाव की तैयारी शुरु, रायपुर के वार्डों की नई सीमा का राजपत्र में प्रकाशन, यहां देखें आदेश

bbc_live

नगर निगम के देवरीखुर्द वार्ड 42 के वेस्ट मैनेजमेंट ब्लॉक में लगी भीषण आग, बी पी सिंह और माहौल्ले वासियों की सतर्कता से टला बड़ा हादसा

bbc_live

RG Kar murder Case: मान गए डॉक्टर, ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद खत्म की भूख हड़ताल

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!