लाइफस्टाइल

सर्दियों में चेहरे पर ग्लो कैसे लाएं? यहां जानिए Free का नुस्खा, हर कोई पूछेगा सीक्रेट

Coconut Oil Benefits: सर्दियों में स्किन ड्राई और बेजान हो जाती है. स्किन में ड्राईनेस, खुजली, डार्कनेस और दाग-धब्बे भी हो जाते हैं. ऐसे में लोग इसे रिपेयर करने के लिए केमिकल वाले प्रोडक्ट्स लगाना शुरू कर देते हैं. लेकिन इससे उन्हें परमानेंट सॉल्यूशन नहीं मिलता है. बल्कि इससे स्किन और ज्यादा खराब हो सकती है. विंटर में स्किन केयर कैसे करें या सर्दियों में चेहरे पर ग्लो कैसे लाएं, ये हमें पता होना चाहिए. हम सर्दियों में हीटर और ब्लोअर जैसी सभी सुविधाओं का आनंद लेते हैं, धूप में बाहर रहते हैं और गर्म पानी से स्नान करते हैं. इसके साथ ही प्रदूषण बढ़ने से भी स्किन खराब हो सकती है. ऐसे में हम यहां आपके लिए एक फ्री का नुस्खा लेकर आए हैं. जिससे न केवल आपकी स्किन ग्लोइंग नजर आएगी बल्कि आपके चेहरे कि चमक देखकर आपकी सहेलियां भी इसका सीक्रेट आपसे पूछेंगी. आइए जानते हैं इसके बारे में.

चेहरे पर नारियल का तेल लगाने के फायदे

कई शोधों में ये बात सामने आ चुकी है कि नारियल का तेल (Coconut Oil)बेहद गुणकारी है. इसमें वो सबकुछ है, जो स्किन के लिए बेहद जरूरी हैं. इस तेल को लगाने से स्किन बाहरी इन्फेक्शन से आसानी से बच जाती है. ये नेचुरल मॉश्चराइजर की तरह काम करता है. इसे सेंसिटिव जगहों जैसे आंखों के नीचे और होठों पर भी लगा सकते हैं. कुछ ही दिनों में आप सुंदर चेहरा पा लेंगी.

चेहरे के लिए नारियल तेल के फायदे (Benefits of coconut oil on face)

स्किन को करे हाइड्रेट

नारियल तेल में मौजूद फैटी एसिड त्वचा को हाइड्रेट करता है और उसे नरम और चमकदार बनाता है. इससे चेहरे पर किसी तरह की समस्या नहीं होने पाती है और वह अंदर से हेल्दी बनता है. सर्दियो में इस तेल के फायदे बढ़ जाते हैं.

स्किन पर दाग-धब्बों को हटाए

नारियल तेल में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा के दाग-धब्बों को दूर करने में मदद करता है. इसे अगर सही तरह इस्तेमाल किया जाए तो यह चेहरे को खिला-खिला और खूबसूरत बनाने का काम करता है.

झुर्रियां हो जाएंगी गायब

नारियल तेल चेहरे के लिए रामबाण से कम नहीं है. इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट त्वचा की झुर्रियों को कम करने में मदद करता है और दाग-धब्बों को मिटाता है. इससे मुंहासों की समस्या भी दूर हो सकती है.

एक्ने और मुहांसों से दिलाए छुटकारा

नारियल तेल में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो एक्ने और मुहांसों को दूर करने में मदद करते हैं. इससे चेहरे की गंदगी पूरी तरह साफ होती है और वह खूबसूरत बनता है. कोकोनट ऑयल हर तरह के दाग-धब्बे दूर करने में मदद करता है.

सूरज की हानिकारक किरणों से करे बचाव

नारियल तेल में मौजूद SPF (Sun Protection Factor) त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है और उसे अंदर से डैमेज होने से बचाता है. इससे चेहरे को कड़ी धूप से बचने में मदद मिलती है.

चेहरे पर नारियल का तेल कैसे लगाएं?

रोजाना रात में सोने से पहले अपने चेहरे पर नारियल का तेल लगाएं.
अपने चेहरे को साफ करें और फिर नारियल का तेल लगाएं.
कोकोनट ऑयल को अपने हाथों और पैरों पर भी लगा सकते हैं.
नारियल का तेल बालों में भी लगा सकते हैं. इससे बाल सॉफ्ट, सिल्की और चमकदार बनते हैं.

Related posts

अंतर महाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता वॉलीबॉल (पुरुष) में पीजी कॉलेज चैम्पियन

bbcliveadmin

5 साल की मासूम बच्ची हिबा फ़ातिमा यासर मोमिन ने रखा अपना पहला रोज़ा

bbcliveadmin

कोरिया-मनेन्द्रगढ़:  सरकारें बदलीं, लेकिन ‘बीमार’ स्वास्थ्य व्यवस्था नहीं सुधरी

bbcliveadmin

37वें सालाना उर्स मुबारक की तैयारियां पूरी, 15 से 17 अप्रैल तक होगा आयोजन

bbcliveadmin

रेलवे की नई व्यवस्था : ट्रेन में टीटीई से बचकर भागना अब मुश्किल, वॉकी-टॉकी देगा साथ

bbcliveadmin

Karan Arjun re-release: कैसे बना करण-अर्जुन का आइकॉनिक भाग-अर्जुन-भाग सीन, ऋतिक रोशन ने बताया

bbc_live

उत्तराखंड: भारत-पाक तनाव के बीच चारधाम यात्रा की हेलीकॉप्टर सेवा स्थगित

bbcliveadmin

प्रभात मिश्रा का एक और कारनामा आया सामने, 1 करोड़ के कंबल घोटाला करके बैठें हैं महराज, जांच नहीं तो सरकारी धन डूबेगा, भ्रष्ट अधिकारियों को मिलेगा बढ़ावा!

bbcliveadmin

रक्षाबंधन के दिन दिखना चाहती हैं खूबसूरत? इन मेकअप लुक्स को करें ट्राई, देखते ही लोग करेंगे तारीफ

bbc_live

Fish Oil For Hair: हेयर फॉल से लेकर हेयर डैमेज तक की समस्या को दूर करता है मछली का तेल, जाने कैसे करें इसका इस्तेमाल

bbc_live