BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

Telangana News: 16 साल की लड़की बड़ी मुश्किल से बस में चढ़ी, अगले पल कुछ हुआ ऐसा कि सीधे मौत से हुआ सामना, डरावना है वीडियो

Telangana News: तेलंगाना के मेदक जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां एक 16 साल की छात्रा काफी भीड़भाड़ वाली बस से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई. यह घटना मंगलवार सुबह हुई, जो पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. मेदक जिले की स्थिति हैदराबाद से लगभग 92 किलोमीटर दूर है.

लड़कियों की शिक्षा पर जोर दिए जाने के बावजूद, छात्राएं भीड़भाड़ वाली बसों में यात्रा करने के लिए मजबूर हैं, अक्सर अपने कॉलेज पहुंचने के लिए उन्हें बस के फुटबोर्ड पर खड़े रहना पड़ता है. एक दुखद घटना में, 16 वर्षीय बोडा अखिला, जो एक सरकारी जूनियर कॉलेज की छात्रा है. जोकि सोमवार (2 दिसंबर) की सुबह मेडक जिले के पापन्नापेटा मंडल में नरसिंगी चौराहे पर एक आरटीसी बस के फुटबोर्ड से गिर गई.

जानिए क्या है पूरा मामला?

इस मामले में पापन्नापेट पुलिस के सब-इंस्पेक्टर श्रीनिवासका कहना है कि, नरसिंगी निवासी बोडा अखिला और एक अन्य छात्रा, जो एक सरकारी जूनियर कॉलेज की छात्रा हैं, बस में यात्रा कर रही थीं, जब यह दुर्घटना हुई. इस दौरान लोग बस के साइड से चढ़ने की कोशिश में जुटे हुए थे. जैसे ही बस ने अपनी रफ्तार पकड़ी, ऐसे में चलती बस से छात्रा अखिला भीड़भाड़ के कारण अचानक गिर गई. इसके अलावा इस घटना में एक अन्य छात्रा को भी चोटें आईं हैं.

एक्सीडेंट की घटना CCTV फुटेज में कैद

पुलिस ने पुष्टि की कि दोनों छात्राओं का इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है. यह दुर्घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई, जिसमें उन छात्रों के सामने आने वाले खतरों को उजागर किया गया, जो भीड़भाड़ वाली बसों में यात्रा करने के लिए मजबूर हैं.

वहीं, इस घटना के फौरन बाद आस-पास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए और घायल छात्रों को मदद के लिए जुट गए. जिसके कारण वहां इमरजेंसी स्थिति के कारण तत्काल भीड़ का जमावड़ा हो गया. ऐसे में यह घटना उस स्थिति की ओर इशारा करती है, जहां अधिक भीड़ के कारण ऐसी दुर्घटनाओं के होने का खतरा बना रहता है.

Related posts

CG News : बस्तर व कोंडागांव क्षेत्र में हीरे और दुर्लभ धातुओं के भंडार होने के मिले संकेत, बस्तर के भूगर्भ में हीरा पता लगाने के लिए कंपनियों को मिला न्योता

bbc_live

Aaj Ka Rashifal : मेष से मीन तक, जानिए कैसा रहेगा सभी राशियों के लिए सोमवार का दिन?

bbc_live

सड़क पर रफ्तार का कहर : कार चालक ने कई मोटरसाइकिलों को ठोका, दो की मौत, कई घायल

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!