BBC LIVE
BBC LIVEtop newsदिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

Video: बागेश्वर वाले बाबा को जान से मारने की मिली धमकी, शख्स ने कहा- ‘बाबा नोट कर ले, आज से उल्टी गिनती शुरू’

Dhirendra Krishna Shastri: बागेश्वर धाम वाले कथा वाचक धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी गई है. कथा वाचक को धमकी पंजाब के एक सिख कट्टरपंथी नेता बरजिंदर परवाना ने दी है. एक सार्वजनिक मंच से बोलते हुए परवाना ने कहा, “बाबा, नोट कर ले, तेरी उल्टी गिनती आज से शुरू. अमृतसर आकर तो दिखा, तुझे मार डालेंगे.”

दरअसल, हाल ही में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री हिंदू समाज की एकजुटता के लिए 9 दिवसीय पदयात्रा निकाल रहे थे. बताया जा रहा है कि यह धमकी शास्त्री के एक बयान को लेकर दी गई है. परवाना ने यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में दिया, जिसमें वह कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि “बागेश्वर धाम का एक साधु कह रहा है कि वह हरमंदिर में पूजा करेगा. मैं कहता हूं, आओ, लेकिन याद रखना, हमने इंदिरा गांधी को नहीं छोड़ा. बाबा, नोट कर ले, तेरी उल्टी गिनती शुरू हो गई है.” इसके बाद उसने कहा कि अगर शास्त्री अमृतसर आकर दिखते हैं तो उसे मार डाला जाएगा.

संभल हरिहर मंदिर पर बोले थे धीरेंद्र शास्त्री

यह पूरा विवाद शास्त्री के एक बयान से जुड़ा हुआ है, जिसे लेकर कथित तौर पर कंफ्यूजन पैदा हुआ. शास्त्री ने 18 मार्च को मुरादाबाद में कहा था कि हरिहर मंदिर में रुद्राभिषेक होना चाहिए और जल्द ही वहां पूजा शुरू होनी चाहिए. यह बयान उन्होंने संभल के हरिहर मंदिर को लेकर दिया था, जबकि सिख कट्टरपंथी नेता ने इसे गोल्डन टेम्पल से जोड़ लिया.

सिख कट्टरपंथी को गिरफ्तार करने की मांग

इस धमकी के खिलाफ शिवसेना पंजाब के नेता अवतार मौर्य, अजय गुप्ता और सोहनलाल ने SSP खन्ना से मिलकर शिकायत दी है. उन्होंने परवाना पर पंजाब में माहौल खराब करने का आरोप भी लगाया है. एंटी टेररिस्ट फ्रंट इंडिया और विश्व हिंदू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने 48 घंटे के अंदर बरजिंदर परवाना की गिरफ्तारी की मांग की है और यदि ऐसा नहीं हुआ तो बड़े विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है.

Related posts

उम्मीदों पर फिर गया पानी! अब ये नेता बनेगा महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री, फटी रह गई सबकी आंखें

bbc_live

नहीं रहे माइकल जैक्सन के भाई टीटो जैक्सन

bbc_live

पेट्रोल-डीजल के आज के दाम जारी, जानें कहां मिल रहा सबसे सस्ता तेल

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!