रायपुर। छत्तीसगढ़ के खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने खेल पुरस्कार समारोह को लेकर पिछली कांग्रेस सरकार की आलोचना की है। उन्होंने कहा कि, कांग्रेस सरकार ने पुरस्कार समारोह बंद कर दिए थे। इसके विपरीत हमारी सरकार ने खिलाड़ियों की उपलब्धियों को मान्यता देते हुए चार साल तक सफलतापूर्वक पुरस्कार समारोह आयोजित किया है। हमने छत्तीसगढ़ खेल प्रोत्साहन योजना भी लागू की है, जिसका उद्देश्य हमारे खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारना है।
साथ ही उन्होंने बताया कि, बस्तर ओलंपिक अभी चल रहा है, जिसमें जिला स्तर के बाद संभाग स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाने की योजना है। समापन समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया शामिल होंगे। वहीं खेल मंत्री वर्मा ने उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए रोजगार के प्रावधान का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि, वर्तमान में उत्कृष्ट खिलाड़ियों की सूची तैयार की जा रही है और नौकरियों में 2 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया जाएगा।
मंत्री टंकराम वर्मा का भू-प्रकरणों पर बयान
भूमि संबंधी समस्याओं के समाधान के बारे में बताया गया कि, राजस्व विभाग जियो रेफरेंसिंग के माध्यम से इन समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा है। अविवादित मामलों के समाधान के लिए तीन महीने की समय-सीमा निर्धारित की गई है, जबकि विवादित मामलों का समाधान छह महीने में किया जाना है। यदि मामले अनसुलझे रहते हैं, तो आवेदकों के पास संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का विकल्प है।
किसानों के लिए बनाए जा रहे हैं कार्ड
मंत्री वर्मा ने पटवारियों से संबंधित मुद्दे पर कहा कि, किसानों के लिए कार्ड बनाए जा रहे हैं। इन कार्डों में किसानों के अधिकारों की जानकारी होगी। स्थिति को सुधारने के प्रयास किए जा रहे हैं।
रायपुर में खिलाड़ियों के लिए खेलने की जगह कम होती जा रही है, खाली मैदानों पर अतिक्रमण हो रहा है। इस मुद्दे पर खेल मंत्री वर्मा ने कहा कि, उन्होंने सचिव के माध्यम से इस मामले में जानकारी दी है। सचिव के माध्यम से निर्देश जारी किए गए हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में कम से कम पांच एकड़ जमीन खेलों के लिए आरक्षित की जाए। इसके अलावा, ब्लॉक स्तर पर दो एकड़ जमीन आरक्षित की जाए, ताकि आने वाली पीढ़ियों को खेल सुविधाएं मिल सकें। पिछले एक साल में हमारे विष्णु देव साय की उपलब्धियां उल्लेखनीय रही हैं, जिसमें छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए कई बड़ी घोषणाएं पूरी की गई हैं।