दिल्ली की सत्ता में बैठी आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की महिलाओं को गुरुवार को बड़ा न्यू ईयर गिफ्ट दिया. आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसका ऐलान किया. दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आतिशी सरकार ने ये बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली की महिलाओं को अब हर महीने 1000 रुपये मिलेंगे. उन्होंने जानकारी दी कि आतिशी सरकार ने कैबिनेट की मीटिंग में ये फैसला लिया.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जो वादा उन्होंने दिल्ली की महिलाओं से किया था. उसे आज पूरा कर दिया है. बता दें कि दिल्ली लोकसभा चुनाव से पहले मार्च के महीने में महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये देने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा कि दिल्ली में योजना आज से लागू हो गई है. जो महिला इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करेंगी उन्हें इसका फायदा मिलेगा.
केजरीवाल की अपनी बहनों के लिए बड़ी घोषणा 😍🙌
👉 हर महीने दिल्ली की महिलाओं को मिलेंगे ₹1000, कैबिनेट ने किया प्रस्ताव पास
चुनाव के बाद ये राशि बढ़कर होगी ₹2100/ प्रतिमाह#KejriwalMahilaSammanYojna pic.twitter.com/WGCaFTC7YM
— AAP (@AamAadmiParty) December 12, 2024
उन्होंने कहा कि साजिश के तहत बीजेपी ने उन्हें जेल भेज दिया. इस वजह ये योजना को लागू करने में देरी हुई.