विगत दिवस स्थानीय एक होटल में लायंस क्लब इन्टरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 3233C की नई शाखा लायंस क्लब बिलासपुर वरदान का शपथग्रहण डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एम.जे.एफ. लायन सुधीर जैन जी सतना एवं डिस्ट्रिक्ट की प्रथम महिला ला. रश्मि जैन जी, शपथ अधिकारी पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर चीफ एड्वाइजर पीएमजेएफ लायन सत्येन्द्र शर्मा जी सतना पूर्व डि.गवर्नर पी.एम.जे.एफ लायन दिलीप भंडारी जी,डि.केबिनेट सेक्रटरी प्लानिंग एमजेएफ लायन नितिन सलूजा जी, जीईटी कोआर्डिनेटर ला. राकेश पाण्डेय जी,जीएसटी कोआर्डिनेटर एमजेएफ ला. भरत अग्रहरि जी,रीजन चेयरपर्सन एमजेएफ ला.चंदा बंसल जी,बिलासपुर मिडटाउन अध्यक्ष एमजेएफ ला. शेफाली सिंह,जोन चेयरपर्सन ला.शंपा दत्ता,वरदान क्लब जनक एवं एक्सटेंशन चेयरपर्सन लायनशशिआहूजा,गाइडिग ला. शेफाली सिंह,रीजन चेयरपर्सन रीजन 6 लायन अरविंद दीक्षित,डि. चेयरपर्सन लायन प्रवीन खंडूजा,स्पॉन्सर लायंस क्लब बिलासपुर मिडटाउन के सभी सदस्य एंव अन्य क्लबों से आये सम्मानिय सदस्यों की गरिमामय उपस्थिति में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
शपथ अथिकारी ला. सत्येन्द्र शर्मा ने बड़े शानदार तरीके से वरदान क्लब अध्यक्ष लायन श्रद्धा खंडूजा (फैशन डिजाइनर), सचिव ला.वंशिका वर्मा (ब्यूटीशियन) ला. स्वाति सिंह ,उपाध्यक्ष ला.रोमी लूथरा (डायरेक्टर फैशन एवं इन्टीरियर इन्स्टीटयूट),ला.अंजली सलूजा,ला.कीर्ति मिश्रा, ला.निक्की सलूजा,सह सचिव ला. दिवजोत कौर ( न्यूमरोलॉजिस्ट ) सहकोषाध्यक्ष ला.प्राचीसवन्नी,पी.आर.ओ.ला.एडवोकेट ज्योति गुप्ता,एडमिनिस्ट्रेटर ला. डा.कविताबब्बर,एल.सी.आई.एफ.चेयरपर्सन ला.डा.अनुश्री पडेगावकर,टेमर ला.तमन्ना प्रीतवानी, टेल ट्विस्टर ला.प्रियंका दीवान, संचालक मंडल ला.सोनल अग्रवाल (बैग डिजाइनर), ला.अंजना खन्ना,ला.डा.अदिती सहगल,ला. जीशा अग्रवाल (इन्टीरियर)ला.प्रियंका सिन्हा (बुटीक ओनर),ला.सिमरन सलूजा को शपथ दिलाई।
डि.गवर्नर ला.सुधीर जैन एंव शपथ अथिकारी ला.सतेन्द्र शर्मा ने नयी टीम को शुभकामनाए देते हुए कहा क्लब का नाम वरदान है महामाया देवी का वरदान तो आप लोगो को मिल गया।अवश्य सेवा परमो धर्म को चरितार्थ कर जरूरतमंदो के हित मे क्लब काम करेगा और अपने नाम को सिद्ध कर लोगो के लिए वरदान साबित होगा।
क्लब जनक ला शशि आहूजा ने बताया की क्लब में अलग-अलग क्षेत्रों की विशेषज्ञों को शामिल किया गया है ताकि समाज सेवा में उनकी सहभागिता का लाभ लोगों को मिल सके।
अध्यक्ष ला.श्रद्धा खंडूजा एवं टीम के सभी सदस्यों ने कहा हमारा क्लब जरूरतमंदो की सेवा कार्य करने के लिए हमेशा तत्पर रहेगा।