राज्य

बदलाव की ओर बढ़ता सुकमा, नक्सलवाद के खिलाफ ग्रामीणों ने खुद तोड़े नक्सली कमांडरों के घर

जगदलपुर: बस्तर में नक्सलवाद अब अपनी आखिरी सांसें गिन रहा है। नक्सलियों के दबाव में ग्रामीणों ने अब बदलाव का समर्थन करना शुरू कर दिया है। कुछ माह पहले, सुकमा जिले के पूवर्ती गांव में नक्सल कमांडर हिड़मा और देवा बारसे के घर को ग्रामीणों ने तोड़ दिया और उनके परिवार को घर छोड़ने पर मजबूर कर दिया। यह घटना इस बात का संकेत है कि ग्रामीण अब नक्सलियों से दूरी बनाकर विकास की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं।

सुकमा जिले के पूवर्ती और आसपास के क्षेत्रों में ‘नियद नेल्लानार’ (आपका अच्छा गांव) योजना के तहत सरकार ने जो बदलाव लाए हैं, उनका असर अब स्पष्ट रूप से दिखने लगा है। हिड़मा और देवा के गांव में इस वर्ष फरवरी में सुरक्षा बलों का कैंप खोला गया था। बीजापुर और तेलंगाना की सीमा पर स्थित यह क्षेत्र चार दशकों तक नक्सल हिंसा का केंद्र रहा था। सलवा जुडूम आंदोलन के दौरान नक्सलियों ने ग्रामीणों को बंदूक थमाई थी और खुलेआम प्रशिक्षण शिविर चलाए थे। हिड़मा को सेंट्रल कमेटी सदस्य बनाने के बाद बटालियन का प्रभारी बना दिया गया था, और बाद में देवा को कमांडर के रूप में तैनात किया गया था।

हालांकि, अब ग्रामीणों का नक्सलवाद से मोह भंग होने लगा है। पूवर्ती के भीमा माड़वी ने बताया कि नक्सलियों ने पहले गांववालों के मन में यह बात भर दी थी कि सुरक्षा बल और सरकार दुश्मन हैं, लेकिन जब गांव में सुरक्षा बल का कैंप खुला तो ग्रामीण डर के बजाय बदलाव की ओर कदम बढ़ाने लगे। इस बदलाव का परिणाम यह हुआ कि गांव में स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र भी खोल दिए गए, जिससे ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हुआ।

पढ़ाई और स्वास्थ्य सुविधाओं की तरफ बढ़ता यह कदम नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ा संदेश बन गया है। देवा बारसे के गांव ओईपारा में भी विकास कार्यों की मांग उठ रही है, हालांकि वहां अभी तक विकास कार्य शुरू नहीं हो पाए हैं। यहां के ग्रामीणों का कहना है कि पूवर्ती के विकास को देखकर अब वे भी अपने गांव में वही बदलाव चाहते हैं।

सुकमा जिले के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने बताया कि डबल इंजन की सरकार ने ‘नियद नेल्लार’ योजना से गांवों में विकास कार्यों को गति दी है। इस योजना के तहत लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ मिल रहा है, जिससे नक्सलियों का डर धीरे-धीरे खत्म हो रहा है।

Related posts

रायपुर पश्चिम में राजेश मूणत बनवाएंगे महतारी सदन के नाम से सर्वसुविधायुक्त आंगनबाड़ियां

bbc_live

राष्ट्रनिर्माण में युवाओं की भूमिका अहम् : डॉ. रमन सिंह

bbc_live

कब है गुरु पूर्णिमा, 20 या 21 जुलाई? जरूर करें ये 2 काम, जानें किस दिन करें आषाढ़ पूर्णमासी का स्नान-दान और व्रत

bbc_live

राज्य में बढ़ते ध्वनि प्रदूषण पर हाईकोर्ट सख्त, 21 अक्टूबर को होगी सुनवाई

bbc_live

विष्णुदेव साय कल JP नड्डा से करेंगे मुलाकात, कैबिनेट विस्तार पर होगी चर्चा…

bbc_live

हेलमेट के उपयोग को सामाजिक जिम्मेदारी के रूप में दें बढ़ावा-वित्त मंत्री ओपी चौधरी

bbc_live

CG News: विद्युत कंपनी, अंतक्षेत्रीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में रायपुर सेंट्रल बने विजेता, इन सभी खिलाडियों के नाम शामिल

bbc_live

राजधानी के खारुन नदी के पास मिले 1 हजार साल पुरानी कलचुरी काल के सभ्यता के अवशेष, देख कर रह जाएंगे हैरान

bbc_live

Aaj Ka Panchang : पंचांग से सावन के पहले सोमवार पर जानिए किस समय पर करें पूजा पाठ?

bbc_live

गृहमंत्री अमित शाह के दौरे से पहले बस्तर में नक्सली हमला : IED ब्लास्ट में दो जवान घायल, भाजपा कार्यकर्ता की हत्या

bbc_live