रायपुर। मोवा पुलिस ने कांग्रेस नेता आशीष शिंदे और उनके चार सहयोगियों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। आरोप है कि शिंदे ने फर्जी तलाकनामा और फर्जी निधन सर्टिफिकेट बनवाकर 11 एकड़ जमीन के नामांतरण में धोखाधड़ी की।
धमतरी के अमलतासपुरम कालोनी निवासी बुशरा शरीफ (45) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी 11.808 हेक्टेयर भूमि का फर्जी नामांतरण कराया गया। पुलिस के मुताबिक, 2014 से 2023 के बीच शिंदे, नूर बेगम, दादून शाह और आयशा सिद्दीकी ने मिलकर इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया।
बुशरा का आरोप है कि पहले आरोपितों ने उनके पति का निधन होने का झूठा दावा करके फर्जी वसीयतनामा तैयार किया। इसके बाद बुशरा को धोखे में रखकर बंटवारा नामा भी बनवाया। जब इन सब से काम नहीं बना, तो शिंदे और उनके सहयोगियों ने बुशरा और उसके पति का फर्जी तलाकनामा बनाकर नामांतरण की प्रक्रिया को पूरा किया।
मोवा पुलिस ने इस मामले में शिंदे और उनके चारों सहयोगियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। इसके अलावा, शिंदे पूर्व मुख्यमंत्री के करीबी तांत्रिक केके श्रीवास्तव के मामले में भी फरार चल रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।