-1.4 C
New York
January 9, 2025
BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsछत्तीसगढ़राज्य

कांग्रेस नेता आशीष शिंदे पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज, फर्जी तलाकनामा और निधन सर्टिफिकेट बनवाकर जमीन के नामांतरण का आरोप

रायपुर। मोवा पुलिस ने कांग्रेस नेता आशीष शिंदे और उनके चार सहयोगियों के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है। आरोप है कि शिंदे ने फर्जी तलाकनामा और फर्जी निधन सर्टिफिकेट बनवाकर 11 एकड़ जमीन के नामांतरण में धोखाधड़ी की।

धमतरी के अमलतासपुरम कालोनी निवासी बुशरा शरीफ (45) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने बताया कि उनकी 11.808 हेक्टेयर भूमि का फर्जी नामांतरण कराया गया। पुलिस के मुताबिक, 2014 से 2023 के बीच शिंदे, नूर बेगम, दादून शाह और आयशा सिद्दीकी ने मिलकर इस धोखाधड़ी को अंजाम दिया।

बुशरा का आरोप है कि पहले आरोपितों ने उनके पति का निधन होने का झूठा दावा करके फर्जी वसीयतनामा तैयार किया। इसके बाद बुशरा को धोखे में रखकर बंटवारा नामा भी बनवाया। जब इन सब से काम नहीं बना, तो शिंदे और उनके सहयोगियों ने बुशरा और उसके पति का फर्जी तलाकनामा बनाकर नामांतरण की प्रक्रिया को पूरा किया।

मोवा पुलिस ने इस मामले में शिंदे और उनके चारों सहयोगियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। इसके अलावा, शिंदे पूर्व मुख्यमंत्री के करीबी तांत्रिक केके श्रीवास्तव के मामले में भी फरार चल रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related posts

CG News : पीएम मोदी इस दिन करेंगे आईआईटी भिलाई का लोकार्पण, सीएम साय भी रहेंगे मौजूद…

bbc_live

बीजेपी नेता हत्याकांड : NIA ने छत्तीसगढ़ के माओवादियों के इलाके में दबिश दी, कैश सहित अन्‍य समान किया जब्‍त

bbc_live

मुख्यमंत्री डॉ. यादव उज्जैन में विभिन्न स्थानों पर आयोजित रक्षाबंधन कार्यक्रम में होगें शामिल

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!