Jagjit Singh Dallewal: किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के 45 दिन से जारी आमरण अनशन और उनकी बिगड़ती सेहत पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने गहरी चिंता व्यक्त की है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल जी 45 दिनों से आमरण अनशन पर हैं. उनकी हालत लगातार बिगड़ रही है.
लेकिन भाजपा सरकार उनकी सुध लेने को तैयार नहीं है. इसी हठधर्मिता ने किसान आंदोलन में 750 किसानों की जान ले ली थी. प्रधानमंत्री मोदी जी से मेरी अपील है कि कृपया अहंकार छोड़िए और तत्काल किसानों से बात करके डल्लेवाल जी का अनशन खत्म कराइए.’
डल्लेवाल की गंभीर होती सेहत
70 वर्षीय किसान नेता की हालत लगातार गंभीर होती जा रही है. डॉक्टरों की टीम ने जानकारी दी कि उनका ब्लड प्रेशर अस्थिर है, सोडियम का स्तर गिर रहा है, और उनकी मांसपेशियों में भी भारी कमजोरी आ चुकी है. खनौरी बॉर्डर पर तैनात मेडिकल टीम की सदस्य डॉ. कुलदीप कौर रंधावा ने बताया कि उनकी स्थिति बिगड़ने के कारण उन्हें स्थिरता के लिए लगातार सहारा दिया जा रहा है.
डॉक्टरों की रिपोर्ट
डॉ. रंधावा ने कहा, “डल्लेवाल ने पिछले 44 दिनों से कुछ भी नहीं खाया है. उनकी हालत इतनी खराब हो गई है कि उन्होंने बोलने में हो रही कठिनाई का विशेष रूप से उल्लेख किया और अनुरोध किया कि कोई भी उनकी ट्रॉली में न बैठे. उनकी बिगड़ती स्थिति चिंता का विषय बन गई है.’ डॉक्टरों के अनुसार, डल्लेवाल का गिरता सोडियम स्तर चक्कर आना और ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई का कारण बन रहा है. उनका मांसपेशी द्रव्यमान कम हो गया है और वह कमजोर हो गए हैं. उनके स्वास्थ्य के सभी प्रमुख पैरामीटर खराब हो रहे हैं.
किसानों के समर्थन में उठ रही आवाज़ें
डल्लेवाल के संघर्ष को लेकर विपक्ष सरकार पर निशाना साध रहा है और किसानों की उपेक्षा का आरोप लगा रहा है. साथ ही, आम जनता और किसान संगठनों ने भी सरकार से मामले का तुरंत समाधान निकालने की अपील की है.