दिल्ली एनसीआरराष्ट्रीय

India Mauritius Ties: भारत और मॉरीशस के बीच अहम समझौते; PM मोदी ने ग्लोबल साउथ के लिए पेश किया नया दृष्टिकोण

इंटरनेशनल न्यूज़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने बुधवार को प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। इसके बाद दोनों की मौजूदगी में भारत और मॉरीशस के बीच अहम समझौते भी किए गए। दोनों देशों ने आज 8 सहमति पत्रों पर हस्ताक्षर किए। इस दौरान दोनों नोताओं ने संयुक्त बयान भी जारी किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मॉरीशस हमारा एक अहम साझेदार है। सभी के लिए सुरक्षा और विकास- ‘सागर’ की परिकल्पना की नींव 10 साल पहले मॉरीशस में रखी गई थी। ‘ग्लोबल साउथ’ के लिए हमारा दृष्टिकोण ‘महासागर’ यानी सभी क्षेत्रों में सुरक्षा और विकास के लिए पारस्परिक और समग्र उन्नति होगा। हमारा दृष्टिकोण विकास के लिए व्यापार, उन्नति के वास्ते दक्षता विकास और साझा भविष्य के लिए आपसी सुरक्षा पर केंद्रित है। ग्लोबल साउथ’ शब्द का इस्तेमाल आमतौर पर आर्थिक रूप से कम विकसित देशों को संदर्भित करने के लिए किया जाता है।

‘नवीनचंद्र रामगुलाम और मॉरीशस सरकार का आभार’
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘140 करोड़ भारतीयों की ओर से मैं मॉरीशस के सभी नागरिकों को राष्ट्रीय दिवस की शुभकामनाएं देता हूं। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मुझे मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस पर फिर से आने का अवसर मिला है। मैं इसके लिए प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम और मॉरीशस सरकार का आभार व्यक्त करता हूं।’

उन्होंने कहा, ‘भारत और मॉरीशस का संबंध सिर्फ हिंद महासागर ही नहीं, बल्कि हमारी साझी सांस्कृतिक परंपराओं और मूल्यों से भी जुड़ा है। हम आर्थिक और सामाजिक प्रकृति की राह पर एक दूसरे के साथी हैं। प्राकृतिक आपदा हो या कोविड विपदा, हमने हमेशा एक दूसरे का साथ दिया है।’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मॉरीशस में गति के लिए मेट्रो एक्सप्रेस, न्याय के लिए सुप्रीम कोर्ट भवन, सुखद प्रवास के लिए सोशल हाउसिंग, अच्छे स्वास्थ्य के लिए ईएनटी अस्पताल, व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए UPI और RUPAY कार्ड, सस्ती और बेहतर गुणवत्ता वाली दवाओं के लिए जन औषधि केंद्र, ऐसी अनेक जन केंद्रित पहल हैं, जिन्हें हमने समयबद्ध तरीके से पूरा किया है।’

लोकतंत्र की जननी की ओर से मॉरीशस को बड़ी भेंट
उन्होंने कहा, ‘आज, प्रधानमंत्री नवीन चंद्र रामगुलाम और मैंने भारत-मॉरीशस साझेदारी को ‘बढ़ी हुई रणनीतिक साझेदारी’ का दर्जा देने का निर्णय लिया है। हमने निर्णय लिया है कि भारत मॉरीशस में नए संसद भवन के निर्माण में सहयोग करेगा। यह लोकतंत्र की जननी की ओर से मॉरीशस को एक भेंट होगी।’

अद्वितीय और विशेष संबंधों का प्रमाण: पीएम रामगुलाम
इस दौरान मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने हमारी स्वतंत्रता की 57वीं वर्षगांठ के राष्ट्रीय दिवस समारोह में अपनी उपस्थिति से हमें सम्मानित किया है। उनकी विशिष्ट उपस्थिति हमारे दोनों देशों के बीच अद्वितीय और विशेष संबंधों का प्रमाण है।’

भारत और मॉरीशस ने इन आठ समझौता ज्ञापनों पर किए हस्ताक्षर

  • स्थानीय मुद्रा निपटान प्रणाली पर मॉरीशस के केंद्रीय बैंक और भारतीय रिजर्व बैंक के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
  • पाइप बदलने के कार्यक्रम के तहत केंद्रीय जल प्राधिकरण की ओर से चल रही परियोजनाओं के वित्तपोषण के लिए मॉरीशस सरकार और भारतीय स्टेट बैंक के बीच ऋण सुविधा पर समझौता
  • राजनयिकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम पर भारतीय विदेश सेवा संस्थान और मॉरीशस के विदेश, क्षेत्रीय एकीकरण और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मंत्रालय के बीच समझौता ज्ञापन
  • भारतीय नौसेना और मॉरीशस पुलिस बल के बीच श्वेत शिपिंग सूचना साझा करने पर तकनीकी समझौता
    मॉरीशस के वित्तीय अपराध आयोग और भारत के प्रवर्तन निदेशालय के बीच समझौता ज्ञापन
  • मॉरीशस के उद्योग, एसएमई और सहकारिता मंत्रालय तथा भारत के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के बीच सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम के क्षेत्र में सहयोग पर समझौता ज्ञापन
  • मॉरीशस के लोक सेवा और प्रशासनिक सुधार मंत्रालय तथा भारत के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग के राष्ट्रीय सुशासन केंद्र के बीच लोक अधिकारियों के प्रशिक्षण पर समझौता ज्ञापन
    भारतीय राष्ट्रीय महासागर सूचना सेवा केंद्र, भारत के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय और मॉरीशस के प्रधान मंत्री कार्यालय के महाद्वीपीय शेल्फ, समुद्री क्षेत्र प्रशासन और अन्वेषण विभाग के बीच समझौता ज्ञापन
    अहम बैठकों और संयुक्त संवाददाता सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, ‘मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस के विशेष अवसर पर मुझे अपने अच्छे मित्र प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम से मिलने और भारत-मॉरीशस मैत्री के सभी पहलुओं पर चर्चा करने का अवसर मिला। हमने अपनी साझेदारी को एक उन्नत रणनीतिक साझेदारी के रूप में बढ़ाने का निर्णय लिया है। हमने इस बारे में चर्चा की कि हम बुनियादी ढांचे, आवास, डिजिटल प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रों में कैसे एक साथ काम कर सकते हैं। हम एआई, क्षमता निर्माण और सतत विकास जैसे क्षेत्रों में और अधिक प्रगति करना चाहते हैं।’
  • मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री से मुलाकात
    इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मॉरीशस के पूर्व प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ और विपक्ष के नेता जॉर्जेस पियरे लेसजॉन्गार्ड से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। इन बैठकों से पहले मोदी ने मॉरीशस के लोगों को उनके राष्ट्रीय दिवस की शुभकामनाएं दी थीं। इससे पहले, मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम ने मंगलवार को घोषणा की थी कि प्रधानमंत्री मोदी को देश का सर्वोच्च सम्मान ‘द ग्रांड कमांडर ऑफ ऑर्डर ऑफ स्टार एंड की ऑफ इंडियन ओशन’ प्रदान किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को मॉरीशस को भारत और ‘ग्लोबल साउथ’ के बीच एक सेतु करार दिया था।

Related posts

Gold Silver Price: करवा चौथ से पहले सोने की चमक फीकी, चांदी ने छू लिया आसमान

bbc_live

राम रहीम एक बार फिर आया जेल से बाहर; मिली 21 दिन की पैरोल

bbc_live

कितने मासूम हो यार तुम… अवॉर्ड शोज को कंगना रनौत ने बताया फेक, कही ये बात

bbc_live

Health Care : ये हैं महिलाओं में होने वाली सबसे जानलेवा बीमारियां

bbc_live

आरजी कर कांड के बीच TMC नेता की करतूत, बंधक बनाकर युवती से किया रेप

bbc_live

NEET पेपर लीक मामले में CBI को मिली बड़ी कामयाबी, तालाब से निकाले 7 से अधिक मोबाइल फोन, दो लोग गिरफ्तार

bbc_live

पुंछ में मुठभेड़, सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी जारी

bbc_live

महाकुंभ भगदड़ का असर: प्रयागराज आ रहीं कई ट्रेनें की गईं डायवर्ट, सारी स्पेशल ट्रेनें भी अगली सूचना तक कैंसिल

bbc_live

पटना हाईकोर्ट ने बिहार में 65% आरक्षण को बताया असंवैधानिक, जानिए अब क्या होगा आगे

bbc_live

Report: लगातार नौवें साल बिरयानी भारतीयों की पहली पसंद,हर मिनट में 158 ऑर्डर्स, डोसा 2.3 करोड़ ऑर्डर के साथ दूसरे स्थान पर

bbc_live