नई दिल्ली। भारत-पाक तनाव के बीच देशभर में सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद उत्पन्न हालातों को देखते हुए देश के 32 एयरपोर्ट को 15 मई सुबह 5:29 बजे तक अस्थायी रूप से बंद किया गया है। यह निर्णय भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) और अन्य विमानन एजेंसियों ने NOTAM जारी करते हुए लिया है।
भारत-पाक तनाव में एयरपोर्ट बंद होने के कारण उत्तरी और पश्चिमी भारत के कई संवेदनशील एयरबेस प्रभावित हुए हैं। इनमें अमृतसर, श्रीनगर, जम्मू, चंडीगढ़, जोधपुर, जैसलमेर, लेह, हिंडन, भुज, कांगड़ा, शिमला और अन्य एयरपोर्ट शामिल हैं। सभी नागरिक उड़ानें यहां अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई हैं।
कोलकाता एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट है। CISF के जवानों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं और टर्मिनल पर सख्त निगरानी की जा रही है। वाहन पार्किंग पर प्रतिबंध और यात्रियों की डबल चेकिंग अनिवार्य कर दी गई है।
दिल्ली एयरपोर्ट पर स्थिति सामान्य है, लेकिन यात्रियों को फ्लाइट शेड्यूल में बदलाव की आशंका के चलते अलर्ट रहने की सलाह दी गई है। DIAL ने यात्रियों से तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने और सुरक्षा नियमों का पालन करने का आग्रह किया है।
BCAS ने सभी उड़ानों के लिए सेकेंडरी चेकिंग को जरूरी बना दिया है। अब यात्रियों के साथ आने वाले किसी भी व्यक्ति को टर्मिनल के अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं दी जा रही।
स्पाइसजेट के चेयरमैन अजय सिंह ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए सेना के साहस की सराहना की और ऑपरेशन सिंदूर के लिए आभार जताया।