23.7 C
New York
September 16, 2024
BBC LIVE
राज्य

हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी : रायपुर से जगदलपुर के लिए उड़ान शुरू…जानें किराया और शेड्यूल्ड

 रायपुर :- हवाई सेवा की राह देख रहे यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। 31 मार्च से रायपुर से जगदलपुर के लिए उड़ान शुरू होने वाली है। इंडिगो एयरलाइंस द्वारा यह उड़ान शुरू की जा रही है। साथ ही इसके अगले दिन यानी एक अप्रैल से जगदलपुर से हैदराबाद के लिए भी उड़ान शुरू होगी।

विमानन कंपनी से मिली जानकारी के अनुसार फ्लाइट क्रमांक 6ई7104 हैदराबाद से जगदलपुर के लिए सुबह 10:50 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 12:30 बजे जगदलपुर पहुंचेगी। यह फ्लाइट सप्ताह में सातों दिन उड़ान भरेगी। इसके साथ ही फ्लाइट क्रमांक 6ई 7105 जगदलपुर से दोपहर 12:50 बजे उड़ान भरेगी और हैदराबाद दोपहर 2:25 बजे पहुंचेगी। फ्लाइट क्रमांक 6ई 7092 जगदलपुर से दोपहर 12:50 बजे उड़ान भरेगी और दोपहर 1:50 बजे रायपुर पहुंचेगी। इसके बाद फ्लाइट क्रमांक 6ई 7095 रायपुर से दोपहर 2:10 बजे उड़ान भरेगी और जगदलपुर दोपहर 3:10 बजे पहुंचेगी।

अप्रैल या मई पहले सप्ताह में शुरू हो सकती है जयपुर उड़ान

रायपुर से जगदलपुर के लिए हवाई सेवा शुरू होने के बाद रायपुर से जयपुर के लिए भी अप्रैल आखिर या मई पहले सप्ताह में उड़ान शुरू होने की संभावना है। बताया जा रहा है कि रायपुर से जयपुर का शेड्यूल तय हो गया है और विमानन कंपनी द्वारा केवल नई फ्लाइट का इंतजार किया जा रहा है।

Related posts

नेता प्रतिपक्ष महंत के आवास में कल होगी कांग्रेस विधायक दल की बैठक

bbc_live

छ.ग. महंगाई भत्ता – कर्मचारियों के डीए में 04 फ़ीसदी का इजाफा

bbc_live

रमजान:6 साल के मोहम्मद नुमान यासर मोमिन ने रखा पहला रोजा पढ़ी पांचों वक़्त की नमाज़

bbcliveadmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!