बिलासपुर। सरकंडा पुलिस ने कांग्रेस नेता और भूमाफिया अकबर खान को गिरफ्तार कर लिया है, उसे बिलासपुर शहर से लगे चांटीडीह के व्यापारी और कांग्रेसी नेता रज्जब अली को प्रताड़िमत कर आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है. दरअसल, 4 अक्टूबर 2022 को चांटीडीह के रहवासी और कांग्रेस नेता रज्जब अली ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी. मौत के बाद परिजनों को सुसाइड नोट मिला था, जो सीएम के नाम लिखा गया था।
मामले में विवाद बढ़ने के बाद पुलिस ने कांग्रेस नेता अकबर खान और तैय्यब हुसैन के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया था. लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई थी, पुलिस रिकॉर्ड में उन्हें फरार बताया जा रहा था. अकबर खान को पिछले कुछ दिनों से गिरफ्तारी की भनक लग गई थी. वह फरार चल रहा था. पुलिस को रविवार को मुखबिरों से सूचना मिली कि अकबर खान घर आया है. पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची तो वह बुर्का पहनकर पुलिस को चकमा देने की फिराक में था, लेकिन पुलिस इस बार चूक नहीं की और उसे गिरफ्तार कर लिया. बता दें, कि अकबर खान के खिलाफ धमकाकर जमीन हड़पने और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज है।