9.7 C
New York
November 24, 2024
BBC LIVE
राज्य

शातिर तरीके से हो रही थी गांजा तस्करी, लाखों का गांजा जब्त

 सक्ति। पुलिस ने एक गांजा तस्कर को 201 किलो गांजा और सप्लाई के लिए इस्तेमाल हो रही कार के साथ गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक मुखबीर सूचना मिला थी कि एक सफेद रंग की एक KIA CARENS कार अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा लेकर हसौद से डभरा की ओर मेन रोड से आ रही है।

इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर उक्त कार चालक को गिरफ्तार करने की रणनीति बनाई। जांच में पता चला कि आरोपी की कार ग्राम घोघरी मेन रोड राकेश चन्द्रा के घर के सामने बिजली के खम्भे से टकराई और इसी कार में से दो आदमी भागते हुये दिखे जिन्हे पकड़ने हेतु घेराबंदी किया गया किन्तु वे नहीं मिले और कार को छोड़कर भाग गये।

इसके बाद विधिवत कार्रवाई करते हुए उक्त कार के अंदर में रखे अवैध मादक पदार्थ गांजा 201 पैकेट ब्राउन कलर का पन्नी सेलो टेप से बंधा प्रत्येक पैकेट में 1 किलो भरी हुई, प्रत्येक पैकेट किमती 8000/रू. कुल जुमला वजन 2 क्विंटल 01 किलो, कुल जुमला किमती 1608000/ रू. एवं एक KIA CARENS कार को जप्त कर अपराध क्रमांक 248/2024 धारा 20 (बी) एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।

विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय रमा पटेल (रा.पु.से.), एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चंद्रपुर / डभरा अंजली गुप्ता (रा.पु. से.) के मार्गदर्शन में प्रकरण के आरोपी अनिल कुमार सेन पिता अशोक कुमार साकिन वार्ड नं. 11 बाजार दफाई भालूमाड़ा थाना कोतमा जिला अनूपपुर (म.प्र.) हाल मुकाम खमतराई हाउसिंग बोर्ड थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ०ग०) को हिरासत में लेकर पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लिया गया जो अपने कथन में जुर्म स्वीकार करने पर दिनांक 28.06.2024 को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया है।

Related posts

छत्तीसगढ़ के सांसद को पाकिस्तान से आया कॉल, मिली जान से मारने की धमकी, जांच शुरू

bbc_live

लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की कल बड़ी बैठक, इन नए चेहरों पर लगा सकती है दाव, इन्हें मिल सकता है मौका

bbc_live

ट्रैक्टर ने बच्चे को रौंदा : परिजनों का फूटा गुस्सा, शव उठाने से किया इंकार, अवैध रूप से हो रहा रेत परिवहन

bbcliveadmin

Leave a Comment

error: Content is protected !!