रीवा। मध्य प्रदेश में दर्दनाक हादसा सामने आया है। रीवा जिले में एक बिल्डिंग की दीवार गिर गई। बिल्डिंग की दीवार के नीचे दबने से चार बच्चों की मौत हो गई है। इस हादसे में एक छात्र और महिला बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना रीवा जिले के गढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़ कस्बे की है। छात्र निजी स्कूल सनराइज पब्लिक स्कूल के छात्र थे। यह हादसा उस वक्त हुआ जब स्कूल की छुट्टी हो गई और बच्चे अपने घर जा रहे थे। उसी दौरान स्कूल के गेट के बगल में स्थित जर्जर मकान की दीवार अचानक से बच्चों के ऊपर गिर गई और 5 छात्रों सहित एक महिला दीवार के नीचे दब गए। महिला अपने बच्चे को स्कूल लेने गई थी वो भी इसकी चपेट में आ गई। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।
स्थानीय लोगों ने बच्चों को मलबे से निकाला और उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। यहां पर डाक्टरों ने चार छात्रों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक छात्र और महिला गंभीर रुप से घायल हो गया जिन्हें इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी लगते ही रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा स्थानीय विधायक नरेंद्र प्रजापति सहित जिला कलेक्टर प्रतिभा पाल और पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह भी मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी ली।