23.3 C
New York
September 19, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEraipur

अचानकमार टाइगर रिजर्व में बाघों के साथ दिखा ब्लैक पैंथर, ATR प्रबंधन ने की पुष्टि

रायपुर। बिलासपुर के अचानकमार टाइगर रिजर्व में दस बाघों के साथ ही ब्लैक पैंथर होने की जानकारी सामने आई है। ATR प्रबंधन ने इसकी पुष्टि की है। ATR के डिप्टी डायरेक्टर यूआर गणेश ने बताया कि काले तेंदुए की तस्वीर कैमरे में कैद हुई है। वन मंत्री केदार कश्यप ने भी इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर किया। उन्होंने इसे ATR प्रबंधन के लिए उपलब्धि बताया है। इधर, वन्य प्राणी विशेषज्ञों ने कहा कि ATR में काला तेंदुआ साल 2011 में पहली बार कैप्चर हुआ था, तब वह शावक था।

यह कोई नई प्रजाति नहीं बल्कि, तेंदुआ ही है, जो जीन की वजह से काला है। हालांकि, इस तरह का ब्लैक पैंथर कम ही दिखता है। वन मंत्री केदार कश्यप के ब्लैक पैंथर की तस्वीर जारी करने के बाद वन्य प्राणी विशेषज्ञों ने अलग-अलग राय दी है। बताया गया है कि एटीआर में काले तेंदुए (मेलानिस्टिक-गहरे रंग) की तस्वीर साल 2011 में पहली बार डॉ राजेंद्र मिश्रा ने कैप्चर की थी, तब तेंदुआ शावक था। इसके बाद साल 2020 में भी काले तेंदुए की तस्वीर सामने आई थी।

Related posts

लालकिले से PM मोदी का बड़ा ऐलान: अगले 5 वर्षों में मेडिकल की 75 हजार नई सीटें बढ़ेंगी

bbc_live

कबड्डी का खेल कम समय में खेले जाने वाला सबसे रोमांचक खेल है कविता योगेश बाबर

bbc_live

‘रस्सियों से बांधा हाथ, नाव पर घेरा, झुका डाला,’ शेख हसीना के मंत्रियों को चुन-चुनकर गिरफ्तार कर रही बांग्लादेशी सेना

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!