24.6 C
New York
September 13, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEtop newsबिहारराज्य

PETROL DIESEL PRICE : पेट्रोल-डीजल की कीमत में गिरावट…जानें क्या है आपके शहर का रेट?

पटना: बिहार में आज 23 अगस्त यानी शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल की कीमत जारी कर दिया गया है. यहां पेट्रोल के दाम में 19 पैसे और डीजल के रेट में 18 पैसे की कमी आई है. जिसके मुताबिक आज बिहार में पेट्रोल का दाम 107.12 रुपये और डीजल की कीमत 93.84 रुपये है. बात अगर राजधानी पटना की करें तो यहां आज पेट्रोल की कीमत 105.18 रुपये और डीजल का दाम 92.04 रुपये है.

आज क्या है पेट्रोल का रेट: सिवान-106.56 रुपये, पूर्णिया-106.76 रुपये, वैशाली -105.87 रुपये, औरंगाबाद-106.69 रुपये, गया-106.79 रुपये, दरभंगा-105.69 रुपये, मुजफ्फरपुर -106.00 रुपये, भागलपुर-105.78, किशनगंज-107.54 रुपये, मधुबनी-106.79, भोजपुर-105.83 रुपये, समस्तीपुर-105.35 रुपये, बांका-105.94 रुपये.

जानें डीजल का दाम: गया-93.55 रुपये, दरभंगा-92.52, मुजफ्फरपुर -92.79 रुपये, भागलपुर-92.58, किशनगंज-94.24 रुपये, मधुबनी-93.53 रुपये, भोजपुर-92.66 रुपये, समस्तीपुर-92.19 रुपये, सिवान-93.33 रुपये, पूर्णिया-93.51 रुपये, वैशाली -92.67 रुपये, औरंगाबाद-93.45 रुपये, बांका-92.74 रुपये.

कैसे तय होती है पेट्रोल की कीमत?: देशभर में पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमतें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, एंट्री टैक्स और राज्यों में वैट की दरें जोड़ने के बात तय होती हैं. दरअसल, राज्य सरकारें तेल की कीमतों पर अलग अलग वैट लगाती हैं, इस वजह से राज्यों में तेल (पेट्रोल और डीजल) की कीमतें अलग अलग होती हैं.

पेट्रोल-डीजल की कीमत कैसे तय होती है?: दरअसल, हम जिस कीमत पर पेट्रोल और डीजल खरीदते हैं उसका आधार मूल्य यानी बेस प्राइस 48 फीसदी होता है. जिसमें एक्साइज ड्यूटी 35 फीसदी, सेल्स टैक्स 15 फीसदी और कस्टम ड्यूटी 2 फीसदी लगाई जाती है. इसमें तेल कंपनियों का कमीशन, एंट्री टैक्स, ढुलाई का खर्च भी जुड़ा हुआ होता है. इस आधार पर अलग अलग राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें तय होती है.

बिहार में पेट्रोल के भाव का ब्रेक अप: मान लीजिए बिहार में पेट्रोल की कीमत 110 रुपये लीटर हैं, तो इसमें डीलर को आपूर्ति होने वाला भाव करीब 52.80 रुपया, एक्साइज (केंद्र सरकार का हिस्सा) 38.50 रुपया, डीलर का कमीशन 16.50 रुपया, वैट (राज्य सरकार का हिस्सा) 2.20 रुपया और खुदरा मूल्य यानी आपको एक लीटर के लिए इतना चुकाना पड़ेगा.

बिहार में डीजल के भाव का ब्रेक अप: अगर डीजल की कीमत की बात करें तो डीजल की कीमत 90 रुपये हैं, तो इसमें डीलर को आपूर्ति होने वाला भाव करीब 43.20 रुपया, एक्साइज (केंद्र सरकार का हिस्सा) 31.50 रुपया, डीलर का कमीशन 13.50 रुपया, वैट (राज्य सरकार का हिस्सा) 01.80 रुपया और खुदरा मूल्य यानी आपको एक लीटर के लिए इतना चुकाना पड़ेगा.

Related posts

BREAKING : सिविल जजो का हुआ प्रमोशन…देखें सूचि

bbc_live

CG Lok Sabha Election: 7 लोकसभा सीटों में 5 बजे तक 66.87 % हुआ मतदान, बिलासपुर में सबसे कम..

bbc_live

सावन के पवित्र महीने में उज्जैन का महाकाल मंदिर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में होगा शामिल, 1,500 शिव भक्त बजाएंगे डमरू

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!