8.3 C
New York
November 21, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEraipurअपराधक्राइमछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़राजनीतिराज्यराष्ट्रीय

देशी कम्पोजिट मदिरा दुकान खोंगापानी में शराब में पानी मिलावट करने वाले प्लेसमेंट कर्मचारयों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 38(क), के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज

खोंगापानी/मनेन्द्रगढ़

सचिव सह आबकारी आयुक्त सुश्री आर. संगीता जी एवं कलेक्टर एमसीबी श्री डी. वेंकट राहुल जी एवं जिले के विभागीय नोडल अधिकारी सह सहायक आयुक्त आबकारी श्री आशीष कोसम जी से प्राप्त निर्देशों के पालनार्थ अवैध मदिरा के रोकथाम, मदिरा में मिलावट, निर्धारित दर से अधिक दर पर मदिरा विक्रय इत्यादि अनियमितताओं के रोकथाम को ध्यान में रखते हुए जिले के आबकारी विभाग के अधिकारी/कर्मचारियों के विभिन्न दलों का गठन कर जिले में अवस्थित समस्त मदिरा दुकानों, होटल तथा ढाबों में मदिरा अथवा अन्य मादक द्रव्यों का सेवन, विक्रय, चौर्यनयन, संग्रहण इत्यादि जैसी कोई गतिविधियॉं न हो, इस हेतु औचक निरीक्षण करते हुए आबकारी विभाग द्वारा निरंतर कार्यवाही किया जा रहा है।

औचक निरीक्षण में दिनांक 22.08.2024 को जिला एम.सी.बी. के देशी कम्पोजिट मदिरा दुकान खोंगापानी में पानी मिलावट युक्त 25 नग विदेशी मदिरा गोवा स्पेशल व्हिस्की मात्रा प्रत्येक में 180 मिली कुल मात्रा 4.500 लीटर जप्त की गई। आरोपियों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 38(क), के अन्तर्गत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया। मदिरा दुकान में कार्यरत मुख्य विक्रयकर्ता, विक्रयकर्ता तथा एमपीडब्ल्यू (प्लेसमेंट कर्मचारिया) की सेवा से पृथक किया गया है।

कार्यवाही के दौरान आबकारी विभाग के प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी सुश्री शशिकला पैकरा, आबकारी आरक्षक श्री विनोद मिश्रा तथा सुदर्शन प्रसाद चौधरी जिला मनेन्द्रगढ-चिरमिरी-भरतपुर उपस्थित रहे। आगे भी विभाग की कार्यवाही जारी रहेगी।

लेकिन देखने वाली बात यह है कि शासकीय मदिरा दूकान में कार्यरत कर्मचारियों के विरूद्ध ठिलमूल ववेचना करना कही ना कहीं सत्तापार्टी का दबाव कहा जा सकता है,  इसके पूर्व में भी अंग्रेजी शराब दूकान में मिलावट करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही करते हूए जेल भेजा गया था। 

Related posts

क्रिप्टोकरेंसी और शेयर बाजार में निवेश के नाम पर दो लोग हुए ठगी का शिकार, एक ने सवा करोड़ तो दूसरे ने गवाएं 58 लाख

bbc_live

पोला पर महतारियों का हुआ वंदन,मुख्यमंत्री साय का आभार करते हुए रंजना साहू ने क्षेत्रवासियों को दी बधाई

bbc_live

उज्जैन : बाबा महाकाल मंदिर में शुरू हुआ नया सिस्टम, अब प्रसाद के लिए नहीं लगानी पड़ेगी लाइन

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!