8.3 C
New York
November 21, 2024
BBC LIVE
BBC LIVEraipurtop newsछत्तीसगढ़

D.El.Ed vs B.ED सहायक शिक्षक भर्ती मामले में SC का बड़ा फैसला: B.ED की 6 SLP और राज्य सरकार की 2 SLP याचिका खारिज, HC का फैसला बरकरार

रायपुर। सहायक शिक्षक भर्ती मामले में सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखते हुए बीएड की लगभग 6 SLP और राज्य सरकार की 2 SLP याचिका खारिज कर दी है। बताया जा रहा है कि शीर्ष अदालत के इस फैसले के बाद अब राज्य सरकार को बीएड डिग्री धारकों को हटाकर नई मेरिट लिस्ट बनाकर D.El.Ed को नौकरी देनी पड़ सकती है।

इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में लगभग 4 घंटे हुई सुनवाई

BED और राज्य सरकार की तरफ से 6 सिनियर वकील उपस्थित थे। सीनियर वकील अभिषेक मनु सिंघवी जी, पटवलिया जी, रविन्द श्री वास्तव जी जैसे कई दिग्गज वकील थे। D.El.Ed की तरफ से दो सीनियर वकील गोपाल शंकर नारायण और मीनाक्षी अरोड़ा ने पैरवी की थी। जानकारी के मुताबिक लगभग 3 घंटे बीएड का पक्ष सुना गया और घंटे से कम D.El.Ed का पक्ष सुना गया। गौरतलब है कि, केस का अभी पूरा आर्डर जारी नहीं किया गया है। इसलिए यह खबर शुरूआती जानकारी के आधार पर बनाई गई है। पूरा आर्डर जारी होने का इंतजार किया जा रहा है।

SLP याचिका का मतलब?

SLP का मतलब विशेष अनुमति याचिका होती है, जो भारत में एक कानूनी प्रक्रिया है जो पीड़ित पक्षों को सर्वोच्च न्यायालय में न्यायालय या न्यायाधिकरण के आदेश या निर्णय के विरुद्ध अपील करने की अनुमति देती है।

Related posts

Fish Oil For Hair: हेयर फॉल से लेकर हेयर डैमेज तक की समस्या को दूर करता है मछली का तेल, जाने कैसे करें इसका इस्तेमाल

bbc_live

गुयाना के राष्ट्रपति अली ने देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस’ से PM Modi को किया सम्मानित

bbc_live

सरकार ने लिया बड़ा फैसला : 10वीं में फेल होने पर भी अगली क्लास में प्रमोट होंगे छात्र!

bbc_live

Leave a Comment

error: Content is protected !!