December 16, 2025 1:55 pm

घर पर भूलकर भी न रखें ये मूर्ति, तबाह हो जाएगी आपकी जिंदगी, खत्म ही नहीं होंगे क्लेश!

मान्यताओं के अनुसार शनि देव को एक श्राप मिला था. ज्योतिषी पंडित अजय शास्त्री ने बताते हुए कहा कि उन्हें ऐसा श्राप मिला था कि वह जिसे भी देखेंगे, उसका अनिष्ट यानी बुरा हो जाएगा. यही कारण है कि शनिदेव की मूर्ति घर में रखने से पहले लोगों के मन में सवाल आते हैं कि मूर्ति घर में रखनी चाहिए कि नहीं.
 मान्यताओं के अनुसार शनि देव को एक श्राप मिला था. ज्योतिषी पंडित अजय शास्त्री ने मान्यता को बताते हुए कहा कि उन्हें ऐसा श्राप मिला था कि वो जिसे भी देखेंगे उसका बुरा समय शुरू हो जाएगा.
 वह जिसे भी देखेंगे, उसका अनिष्ट यानी बुरा हो जाएगा. शनि देव की दृष्टि घर के सदस्यों पर सीधे तौर पर ना पड़े, इसलिए उनकी मूर्ति घर के मंदिर में ना रखने की सलाह दी जाती है.
 शनि देव की पूजा मंदिर में भी कर रहे हैं तो इस बात का खास ख्याल रखें कि कभी भी उनकी आंखों में आंखें डालकर उनके दर्शन न करें.
 पूजा हमेशा मूर्ति के दाएं या बाईं खड़े होकर ही करना चाहिए. यह जानकारी सिर्फ मान्यताओं, धार्मिक ग्रंथों और विभिन्न माध्यमों पर आधारित है.

BBC LIVE
Author: BBC LIVE

विज्ञापन