रायपुर। बेमेतरा जिले मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना के बाद सवाल खड़े हो गए हैं कि धरती में मानव से ज्यादा क्रूर कोई नहीं है। जिले के साजा ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले बेलगांव में 17 बंदरों की हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि खेतों की रखवाली के लिए रखे गए दो लोगों ने गोली मारकर इन बंदरों को मौत के घाट उतार दिया है। घटना के बाद साजा तहसीलदार और वन विभाग की टीम ने बेलगांव जाकर शव का पंचनामा किया। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ वन प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9 के तहत केस दर्ज किया गया है। वन विभाग केस की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार, बेलगाॅव में फसल की देखरेख के लिए ग्राम सरपंच, ग्राम पटेल, कोटवार एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में बंदर भगाने के लिए प्रत्येक घर से 1 किलो चावल व कुछ नगद राशि पर रखवार रखा गया था।
बताया जा रहा है कि इन्हीं लोगों ने एयर गन से बंदरों पर फायरिंग की है। जिससे उनकी मौत हो गई। वन विभाग ने अब तक बंदरों के चार सड़े गले शव बरामद किए हैं। शवों की हालत इतनी खराब थी कि उनका पोस्टमार्टम भी नहीं कराया जा सका। उनके अवशेष को फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
वहीं दूसरी तरफ बड़ी संख्या में बंदरों की हत्या को लेकर गांववासी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। लेकिन वन विभाग इस मामले की जांच में जुट गया है। वहीं कई हिंदू संगठनों ने भी इस मामले में रोष जताते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है।