वाराणसी: हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षा 2025 के लिये केन्द्र निर्धारण की समय-सारणी में बोर्ड ने संशोधन किया है और कहा है कि विद्यालय के भौतिक सत्यापन के बाद तहसील स्तरीय समिति के आख्या को डी0एम0 ने डी0आई0ओ0एस0 के माध्यम से वेबसाइट नचउेचण्मकनण्पद पर 4 नवम्बर लोड करना था लेकिन समय बदल दिया गया है। उसे अब 11 नवम्बर तक अपलोड किया जा सकता है।
जनपदीय केन्द्र निर्धारण समिति के अनुमोदन के बाद परिषद की ईमेल आईडी पर प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण कर विद्यालय छात्र आवंटन सहित केन्द्रो की अन्तिम सूची वेबसाइट पर 7 दिसम्बर तक अपलोड की जा सकेगी। पहले यह समय सीमा 26 नवम्बर थी। साथ ही आनलाइन साफ्टवेयर के माध्यम से निर्धारित परीक्षा केन्द्र पर त्रुटि या आपत्ति हो तो परिषद की वेबसाइट पर 2 दिसम्बर तक लोड कर सकते है। पहले अन्तिम तिथि 20 नवम्बर थी बोर्ड की तरफ से समय सारिणी की संशोधन की जानकारी सभी विद्यालय को दे दी गयी है।